Himachal Pradesh News: 'आपदा राहत राशि में बंदरबाट सहित हुई धोखाधड़ी', भाजपा ने उठाई जांच कराने की मांग
Himachal Pradesh News भाजपा ने सुक्खू सरकार पर जांच कराने की मांग उठाई है। बीजेपी नेताओं ने आपदा राहत राशि में बंदरबाट सहित धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। भाजपा विधायक विनोद कुमार ने कहा कि आपदा में राहत को लेकर सभी विधानसभा क्षेत्र में पात्र व्यक्तियों को कुछ नहीं मिल रहा है। कांग्रेस अपने चहेतों को बांट रही है।
राज्य ब्यूरो, शिमला। राज्यपाल के अभिभाषण पीआर चर्चा के दौरान भाजपा विधायकों ने प्रदेश में बरसात के दौरान आई आपदा को लेकर राहत राशि प्रदान किए जाने को लेकर बंदरबांट और हेराफेरी के आरोप लगाते हुए जांच की मांग की। जबकि कांग्रेस विधायकों ने अपनी सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए आपदा प्रभावितों को सभी को लाभ मिलने और आरोपों को गलत करार दिया और इन सबकी निंदा की।
डॉ. हंसराज और विनोद कुमार सहित अन्यों ने आपदा राहत राशि में हेराफेरी के आरोप लगाए। जबकि कांग्रेस विधायक व मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार गौतम व इंद्रदत्त लखनपाल व नंदलाल ने सारे आरोपों को सिरे से खारिज कर केंद्र से कुछ न मिलने और हिमाचल सरकार द्वारा अपने आधार पर हर परिवार की सहायता करने की बात कही। भाजपा विधायकों ने डिनोटिफाई किए गए संस्थानों को बहाल करने की मांग की।
सूक्खू सरकार को घेरा
भाजपा विधायक डॉ. हंसराज ने कहा मेरे ताऊ मिस्त्री सेवानिवृत हुए उन्हें दो लाख जमा करने को कहा की पुरानी पेंशन मिल जाएगी पीआर अभी तक कुछ नहीं मिला। पेंशन दो या पैसा वापिस करो। सुक्खू सरकार को घेरते हुए कहा कि सम्मानित व्यक्ति से झूठ बुलवाया है। आपदा प्रबावित को मिलने वाली राशि को लेकर हेरफेर हुआ।यह भी पढ़ें: Himachal Budget Session 2024: शिमला नगर निगम को साल भर में होगी 247.44 करोड़ की कमाई, टैक्स से बढ़ोतरी की उम्मीद
सुरेंद्र कुमार जिसका पूरी तरह मकान ध्वस्त हुआ उसको 20 हजार दिए जब मामला उठाया तो एसडीएम से 50 हजार दिए। जबकि कांग्रेस समर्थक जिसके मकान को मामूली नुकसान हुआ तो पटवारी व कानूनगो की सेवा कर तीन लाख दिए। ऐसे एक नहीं कई मामले हैं जांच होनी चाहिए। बस अड्डा बन गया उद्घाटन करने को कोई नहीं मिल रहा है जल्द उद्घाटन नहीं किया तो बस अड्डा शुरू कर दूंगा।
अपने चहेतों को कांग्रेस बांट रही आपदा राशि- भाजपा विधायक
नाचन से भाजपा विधायक विनोद कुमार ने कहा कि आपदा में राहत को लेकर सभी विधानसभा क्षेत्र में पात्र व्यक्तियों को कुछ नहीं मिल रहा है। कांग्रेस अपने चहेतों को बांट रही है। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल गोहर को 100 बिस्तरों का डिनोटिफाई किया और आदर्श स्वास्थ्य केंद्र बना दिया। केवल बेहोशी का डाक्टर लगा दिया उपचार के लिए कोई डॉक्टर नहीं, न स्त्री रोग विशेषज्ञ, न शिशु रोग, न हड्डी रोग विशेषज्ञ, न मेडिसिन विशेषज्ञ।
यह भी पढ़ें: Rajya Sabha Election 2024: भाजपा नेता हर्ष महाजन ने किया राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन, हिमाचल से गहरा है नाता
चौपाल से भाजपा विधायक बलबीर वर्मा ने कहा वर्तमान सरकार ने महिलाओं व युवाओं को ठगने के बाद विधवाओं को ठगा है। सरकार ने आवास देने की बात की लेकिन एक भी नहीं दिया। मुगलों ने भी ऐसा अन्य नहीं किया जैसा अब हो रहा है। एक व्यक्ति के लिए करोड़ों रुपए दिए जा रहे हैं बीस पंचायतों को कुछ नहीं मिल रहा। केंद्र के पैसों से सब विकास हो रहा है। कांगड़ा को पर्यटन जिला बनाओ कोई आपत्ति नहीं लेकिन अंग्रेजों के समय से शिमला पर्यटन स्थल की अनदेखी ठीक नहीं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।