हिमाचल के लोगों के लिए खुशखबरी, बसों में अब कैशलैस होगा सफर; नई ई टिकटिंग मशीनों का हैडक्वार्टर में ट्रायल शुरू
हिमाचल प्रदेश के लोग अब बसों में कैशलैस सफर कर सकेंगे। एचआरटीसी ने इसके लिए नई हाईटैक ई टिकटिंग मशीनें खरीदी है। एचआरटीसी के शिमला स्थित निगम मुख्यालय में इन मशीनों का ट्रायल शुरू हो गया है। इसमें देखा जा रहा है कि पेमेंट के दौरान कोई दिक्कत पेश तो नहीं आ रही है। मशीनों की टेस्टिंग हो रही है। इसके बाद ये मशीनें डिपुओं को भेजी जाएगी।
जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बसों में जल्द ही कैशलैस सफर होगा। एचआरटीसी ने इसके लिए नई हाईटैक ई टिकटिंग मशीनें खरीदी है। एचआरटीसी के शिमला स्थित निगम मुख्यालय में इन मशीनों का ट्रायल शुरू हो गया है। इसमें देखा जा रहा है कि पेमेंट के दौरान कोई दिक्कत पेश तो नहीं आ रही है।
मशीनों की हो रही टेस्टिंग
मशीनों की टेस्टिंग हो रही है। इसके बाद ये मशीनें डिपुओं को भेजी जाएगी। इसी सप्ताह शिमला लोकल व तारादेवी डिपो में इसे शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद प्रदेश के सभी डिपो में नई ई-टिकटिंग मशीनें उपलब्ध करवाई जाएंगी।
यह भी पढ़ें: Himachal Drought: हिमाचल में सदी का सबसे भयंकर सूखा, 110 सालों में ग्यारहवीं बार बन रहे इस तरह के हालात; बारिश के इंतजार में पथराई आंखें
कैशलेस भुगतान की सुविधा शुरू करने के लिए एचआरटीसी ने 4,500 एंड्रॉयड टिकटिंग मशीनें खरीदी हैं। ई-टिकटिंग मशीनों के जरिये यात्री यूपीआई के अलावा गूगल पे, पेटीएम, फोन पे या भीम एप से भी किराये का भुगतान कर सकेंगे।
क्यूआर कोड स्कैन कर होगा डिजिटल भुगतान
क्यूआर कोड स्कैन कर डिजिटल भुगतान भी कर सकेंगे। एचआरटीसी के खाते में पैसा आते ही मशीन टिकट बनाकर देगी। यात्री के बैंक खाते से पैसा सीधे एचआरटीसी के खाते में जमा होगा। इससे खुले पैसे की समस्या भी हल हो जाएगी। नई ई-टिकटिंग मशीन में किराये के भुगतान के तीन विकल्प मौजूद होंगे।यह भी पढ़ें: Himachal: हिमाचल के धामी इलाके में चार मंजिला इमारत ढही, बाल-बाल बची लोगों की जान; यातायात ठप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।