Shimla: खेल का शौक रखने वाले खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, छुट्टियों को लेकर किए गए खास इंतजाम; इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन
खेल का शौक रखने वाले खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। खेल परिसर शिमला में खास इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए आवेदक 11 दिसंबर तक अपना आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश के लिए स्टूडेंट और नॉन स्टूडेंट की 2 कैटेगरी निर्धारित की गई है। शहर के स्कूलों में करीब 15 दिसंबर तक परीक्षाओं का समय है इस कारण प्रबंधन आवेदन की तिथि बढ़ा सकता है।
200 से अधिक विद्यार्थी विभिन्न खेलों में ले चुके प्रवेश
परीक्षाओं के बाद बच्चों ने अपनी सर्दियों की छुट्टियों सही इस्तेमाल के तहत प्लान भी बना लिया है। इंदिरा गांधी राज्य खेल परिसर में इच्छुक बच्चों ने रूचि के अनुसार खेल गतिविधियों में प्रवेश लेना शुरू कर दिया है। इसके तहत अभी स्कूल व कॉलेज के 200 से अधिक विद्यार्थी विभिन्न खेलों में प्रवेश ले चुके हैं।इंडोर खेलों का सुबह और शाम की दो शिफ्टों में दिया जाएगा प्रशिक्षण
इन खेलों का मिलेगा प्रशिक्षण
खेल परिसर में फिटनेस एरोबिक्स, बैडमिंटन, बाक्सिंग, टेबल टेनिस, वालीबाल, मार्शल आर्ट में जूडो, कराटे, ताइक्वांडो के अलावा जिम्नास्टिक, दस मीटर शूटिंग रेंज में भी प्रशिक्षण और अभ्यास करवाया जाता है। यह भी पढ़ें: Himachal: हिमाचल में इसी साल होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, सीएम सुक्खू ने किया एलान; तीन पद चल रहे खालीयह पंजीकरण और शुल्क दरें
खेल परिसर में खिलाड़ियों को प्रबंधन की ओर से दिए गए फार्म को भरना होगा। इसमें छात्र खिलाड़ी को खेल परिसर में वार्षिक पंजीकरण के लिए 100 रुपये व नॉन स्टूडेंट को 200 रुपये पंजीकरण फीस के साथ मासिक फीस अदा करनी होगी।यह हैं मासिक शुल्क की दरें
खेल श्रेणी छात्र अन्यफिटनेससेंटर 400 800बैडमिंटन 300 600टेबल टेनिस 200 400जूडो 200 400 बाक्सिंग 200 400कराटे 300 600ताइक्वांडो 200 400वालीबाल 200 400शूटिंग 400 800वहीं छात्रावास में रहने वाले महिला व पुरुष हिमाचली खिलाड़ियों को 100 रुपये प्रतिदिन और गैर हिमाचली खिलाड़ियों को 300 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।इंदिरा गांधी राज्य खेल परिसर में अभी तक कराटे, जुडो, ताइक्वांडो, टेबल टेनिस, फिटनेस व वालीबाल व बाक्सिंग में सीटें रिक्त चल रही हैं जबकि बैडमिंटन, शूटिंग में सीटें पूरी हो चुकी हैं। सभी इंडोर खेलों के प्रशिक्षक खिलाड़ियों को खेल प्रशिक्षण देंगे। छात्रों के लिए सदस्यता और मासिक शुल्क में भी विशेष रियायत मिलेगी। जनवरी से लेकर मार्च तक परिसर में स्कूलों में अवकाश होने से खिलाड़ियों की तादाद अधिक रहती है। इंदिरा गांधी खेल परिसर में इन तीन माह में रूटीन में आने वाले खिलाड़ियों के साथ स्कूली छात्रों की तादाद बढ़ जाने से खासी रौनक रहेगी। -अनुराग वर्मा, खेल परिसर प्रभारी व जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग।