हिमाचल में युवाओं के लिए खुशखबरी! आईटीआई में शुरू होंगे कृषि, बागवानी और फार्म मैनेजमेंट के डिप्लोमा कोर्स
हिमाचल प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए एक बड़ी पहल करने जा रही है। राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में कृषि बागवानी और फार्म प्रबंधन में डिप्लोमा कोर्स शुरू किए जाएंगे। अभी तक कृषि और बागवानी में केवल बीएससी और एमएससी स्तर की डिग्री ही होती थी लेकिन अब 10वीं और 12वीं के बाद इन क्षेत्रों में डिप्लोमा कोर्स भी किया जा सकेगा।
राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार बड़ी पहल करने जा रही है। राज्य सरकार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआई) में कृषि, बागवानी, फार्म प्रबंधन में डिप्लोमा कोर्स शुरू किए जाएंगे।
कृषि, बागवानी में अभी तक बीएससी व एमएससी स्तर की डिग्री ही होती है। 10वीं व 12वीं के बाद इससे संबंधित कोई डिप्लोमा कोर्स नहीं करवाया जाता, जबकि निजी क्षेत्र में सहायक कर्मचारियों (छोटे पदों) की काफी जरूरत रहती है।
इसी तरह फार्म मैनेजमेंट में भी रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने हाल ही में विभागीय समीक्षा बैठक में इसको लेकर अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की थी। तकनीकी शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं कि इससे संबंधित पाठ्यक्रम जल्द तैयार करें, ताकि नए सत्र से शुरू किया जा सके।
कर्नाटक दौरे की रिपोर्ट 10 दिन में सौंपने के निर्देश
तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी पिछले सप्ताह कर्नाटक दौरे पर थे। उनके साथ कई अन्य अधिकारी भी थे। इस दौरान कई संस्थानों का दौरा किया था। उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री को हिमाचल में हाइड्रो पावर परियोजनाओं में निवेश के लिए आमंत्रित भी किया था।
कर्नाटक कृषि विश्वविद्यालय के बायोफ्यूल केंद्र का भी दौरा किया और केंद्र के अधिकारियों के साथ विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की। उनके साथ गए दौरे पर अधिकारियों को 10 दिन में इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने को कहा है, ताकि उन चीजों को हिमाचल में लागू किया जा सके।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में 4 फीसदी DA की बढ़ोतरी के बाद कर्मचारी महासंघ की चार और मांगें, कहा- यह काफी नहीं अभी लिस्ट लंबी है
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।