खुशखबरी! हिमाचल में पेंशनरों को सरकार का बंपर दिवाली गिफ्ट, पेंशन के साथ DA भी होगा जारी
हिमाचल सरकार (Himachal News) ने 1 लाख 90 हजार पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों को महंगाई भत्ते (डीए) की किश्त जारी करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। 28 अक्टूबर को पेंशन के साथ ही डीए की किश्त भी उनके बैंक खाते में आ जाएगी। इसके अलावा 75 वर्ष से अधिक आयु वाले पेंशनरों को संशोधित वेतनमान के बकाया एरियर का एकमुश्त भुगतान भी किया जाएगा।
राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल सरकार ने 1 लाख 90 हजार पेंशनर व पारिवारिक पेंशनरों को दीपावली का तोहफा दे दिया है। कर्मचारियों के बाद पेंशनरों को महंगाई भत्ता (डीए) की किश्त जारी करने की अधिसूचना जारी कर दी है।
28 अक्टूबर को पेंशन के साथ ही डीए की किश्त भी उनके बैंक खाते में आ जाएगी। प्रधान सचिव वित्त विभाग देवेश कुमार की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।वित्त विभाग ने 75 वर्ष व इससे अधिक आयु वाले पेंशनरों को संशोधित वेतनमान के बकाया एरियर का एकमुश्त भुगतान के भी निर्देश जारी कर दिए हैं। इसी महीने यह एरियर उन्हें पेंशन के साथ मिल जाएगा।
1 लाख 90 हजार पेंशनरों को मिलेगा डीए
दीपावली से ठीक पहले राज्य सरकार ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी संशोधित वेतनमान के बकाया एरियर की 20 हजार रुपये की किश्त जारी करने के आदेश जारी किए हैं। राज्य में कुल 1 लाख 90 हजार पेंशनर व पारिवारिक पेंशनर हैं, जिनको महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा।यह भी पढ़ें- हिमाचल में बाहरी लोग नहीं चला सकेंगे गेस्ट हाउस! सुक्खू सरकार ने होम स्टे के नियमों में किया बदलाव
इसकी अदायगी के लिए करीब 300 करोड़ रुपये का वित्तीय भार सरकार पर पड़ेगा। वित्त विभाग के अनुसार पेंशनराें को 1-1-2023 की 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते की पेंशन के साथ दी जा रही है, इसके साथ पेंशनरों का डीए 38 से 42 फीसदी हो जाएगा।दीपावली से ठीक पहले जारी अधिसूचना से पेंशनरों को बड़ी राहत मिली है। हालांकि, कर्मचारियों की तरह ही उनकी भी अभी पुरानी दो किश्तें बकाया रह गई हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।