खुशखबरी! हिमाचल के NPS कर्मचारियों को मिलेगा केंद्र के समान महंगाई भत्ता; 12% लंबित DA का भी होगा भुगतान
हिमाचल प्रदेश (Himachal News Hindi) में न्यू पेंशन स्कीम (NPS) के तहत आने वाले कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने इन कर्मचारियों को केंद्र के सामान 50 प्रतिशत डीए देने का निर्णय लिया है। अभी तक एनपीएस कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना (OPS) के तहत केवल 38 प्रतिशत डीए मिलता था लेकिन अब उन्हें 50 प्रतिशत डीए दिया जाएगा।
राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल के एनपीएस यानी न्यू पेंशन स्कीम के तहत आते कर्मचारियों को सरकार ने राहत दी है। एनपीएस कर्मचारियों को केंद्र सरकार के समान डीए (महंगाई भत्ता) दिया जाएगा। प्रदेश में 1370 एनपीएस कर्मचारी हैं।
अखिल भारतीय सेवा के समान एनपीएस कर्मचारियों को 50 प्रतिशत डीए दिया जाएगा। अभी तक एनपीएस कर्मचारियों को ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) कर्मचारियों के समान 38 प्रतिशत डीए ही मिल रहा था।
12 प्रतिशत लंबित डीए का भी होगा भुगतान
वित्त विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के बाद एनपीएस कर्मचारियों को 50 प्रतिशत डीए मिलेगा यानी 12 प्रतिशत लंबित डीए का भी भुगतान होगा। हालांकि, वित्त विभाग ने इस संबंध में स्पष्ट नहीं किया गया है कि एनपीएस कर्मचारियों को डीए के तौर पर कितनी राशि का भुगतान सुनिश्चित होगा और कब देय होगा।यह भी पढ़ें- खुशखबरी! अब ऑनलाइन उपलब्ध होंगे शादी, जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र; CM सुक्खू ने किया एलान
बाजार आधारित पेंशन योजना (एनपीएस) लेने वालों में प्रदेश सरकार के आईएएस, आईपीएस, आईएफएस अधिकारी भी शामिल हैं। एनपीएस कर्मचारियों ने सरकार को अवगत करवाया था कि 12 प्रतिशत डीए कम मिलने के कारण सरकार की ओर से दिया जाने वाला अंशदान भी कम है।
बाजार आधारित पेंशन योजना (एनपीएस) लेने वालों में प्रदेश सरकार के आईएएस, आईपीएस, आईएफएस अधिकारी भी शामिल हैं। एनपीएस कर्मचारियों ने सरकार को अवगत करवाया था कि 12 प्रतिशत डीए कम मिलने के कारण सरकार की ओर से दिया जाने वाला अंशदान भी कम है।
कुल वेतन और भत्तों को जोड़कर मिलने वाले ब्याज का भी नुकसान हो रहा है। सरकार ने एनपीएस कर्मचारियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए लंबित 12 प्रतिशत डीए की अधिसूचना जारी की। डीए राशि प्रदेश सरकार वहन करेगी। कर्मचारी लंबित 12 प्रतिशत डीए का भुगतान करने की मांग कर रहा है। अब एनपीएस कर्मचारी केंद्र के वेतन-पेंशन और भत्तों के पात्र हो गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।