Himachal News: एशियन खेलों के विजेताओं को 15-15 लाख रुपये देगी सरकार, खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का संकल्प
खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने बताया कि प्रदेश सरकार हिमाचल की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कृतसंकल्प है। हाल ही में चीन के हवांगझाऊ में हुए एशियन खेलों के पदक विजेता हिमाचली खिलाड़ियों को सरकार द्वारा लगभग एक करोड़ रुपये के नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। हिमाचल के छह खिलाड़ी पदक विजेताओं में शामिल रहे जबकि सात अन्य खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया।
By rohit nagpalEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Fri, 13 Oct 2023 10:05 PM (IST)
जागरण संवाददाता, शिमला। युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने बताया कि प्रदेश सरकार हिमाचल की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कृतसंकल्प है। हाल ही में चीन के हवांगझाऊ में हुए एशियन खेलों के पदक विजेता हिमाचली खिलाड़ियों को सरकार द्वारा लगभग एक करोड़ रुपये के नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
29 सितंबर से 8 अक्तूबर तक हुई एशियन खेलों में हिमाचल के छह खिलाड़ी पदक विजेताओं में शामिल रहे जबकि सात अन्य खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया। उन्होंने कहा कि कबड्डी महिला वर्ग में सिरमौर जिला की रितु नेगी, पुष्पा और कुमारी सुषमा, बिलासपुर की कुमारी निधि शर्मा, सोलन की कुमारी ज्योती तथा कबड्डी पुरूष वर्ग में ऊना जिला के विशाल भारद्वाज स्वर्ण पदक विजेता टीम के सदस्य रहे हैं। इन सभी छह खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।