Move to Jagran APP

Hatu Mela Narkanda: हिमाचल में हाटू मेले की इस दिन से होगी शुरुआत, यहां आए भक्तों की माता करती हैं मनोकामनाएं पूरी

Hatu Mela Narkanda हिमाचल प्रदेश के शिमला के अंतर्गत नारकंडा में जल्द ही हाटू मेले की शुरुआत होने जा रही है। हाटू माता मेला में रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह व मंत्री विक्रमादित्य सिंह माता हाटू के दर पर पहुंचेंगे। वहीं यहां दूर-दूर से भक्त माता हाटू के दर्शन के लिए आते हैं। हाटू मेला हर वर्ष ज्येष्ठ माह की संक्रांति के रविवार को मनाया जाता है।

By Shikha Verma Edited By: Prince Sharma Published: Wed, 15 May 2024 05:21 PM (IST)Updated: Wed, 15 May 2024 05:21 PM (IST)
Hatu Mela Narkanda: हिमाचल में हाटू मेले की इस दिन से होगी शुरुआत

संवाद सूत्र ,नारकंडा। Himachal Pradesh News: हाटू मेला 19 मई को होने जा रहा है। मेला कमेटी ने कहा कि हाटू माता मेला में रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह व मंत्री विक्रमादित्य सिंह माता हाटू के दर पर पहुंचेंगे।

मंदिर कमेटी अध्यक्ष कंवर भूपेंदर सिंह ने बताया कि 19 मई से होगा। उन्होंने कहा है कि स्व वीरभद्र सिंह का परिवार हमेशा यहां मेले के पहले दिन यहां पहुंचता है, उसी परंपरा के तहत निमंत्रण दिया है। इस मेले को लेकर कमेटी की बैठक हुई। जिसमे सदस्यों ने मेला को सफलता पूर्व होने के लिए रूपरेखा तैयार की।

हर साल ज्येष्ठ माह की संक्रांति को मनाया जाता है

हाटू मेला हर वर्ष ज्येष्ठ माह की संक्रांति के रविवार को मनाया जाता है। इस बार चार रविवार ज्येेेेष्ठ में आ रहे है। कमेटी ने लोगो से मंदिर की प्रतिष्ठा बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मंदिर के आसपास कोई दुकान नही लगेगी मंदिर के नीचे मैदान में दुकानों के लिए जगह का चयन किया गया है।

यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh Weather: 17 मई से पश्चिमी विक्षोभ होगा फिर सक्रिय, मौसम विभाग ने कही ये बात

उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि धार्मिक स्थल पर अनौपचारिकता फ़ैलाने वालों को बक्शा नही जाएगा। मेले के दौरान यातायात को एक तरफ़ा चलाया जाएगा। मेले में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जाएगे मेले में प्रशासन की हर संभव मदद ली जाएगी।

2500 मीटर की ऊंचाई पर बसा है हाटू मंदिर

नारकंडा से 8 किलोमीटर की दूरी व करीब 2500 मीटर की ऊंचाई पर प्रसिद्ध मां हाटू के दर पर हाटू मेला हर साल ज्येष्ठ महीने के पहले रविवार को शुरू होता है। ऊपरी शिमला के लोगो का आस्था प्रतिक हाटू मेें हजारों की संख्या में भक्त माता के दर्शन करते है। सर्दियो में अधिक बर्फ पड़ने के चलते यहां आना मुश्किल है। जिसके चलते लोग यहां गर्मियो में आते है।

हाटू मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कंवर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मेले के सफल आयोजन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मां हाटू के प्रति लोगों में अटूट आस्था है।

मनोकामना होती हैं पूरी

हिमाचल के कोने-कोने से ही नहीं बल्कि देश-विदेश से भी लोग मां से सुखी जीवन का आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचते हैं। मां हाटू सच्चे मन से यहां आने वाले अपने हर भक्त की मनोकामना पूरी करती है।

उन्होंने बताया कि मेले के दौरान भारी भीड़ जुटने के मद्देनजर यातायात, पार्किंग, पेयजल समेत सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं। मां के दर्शन करने को आए लोग यहां से जौ बाग जाना नहीं भूलते।

चारों तरफ पेड़ों से घिरे जौ बाग में सुकून मिलता है। हाटू मेला ही नहीं, बल्कि यहां मां दुर्गा के दर्शन के लिए साल भर श्रद्धालुओं की आवाजाही रहती है।

यह भी पढ़ें- Himachal News: शिमला में हटेंगे बिना अनुमति लगे फ्लैक्स बैनर और विज्ञापन बोर्ड, हाई कोर्ट ने जारी किए आदेश


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.