Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Himachal Medical Officers Transfer: स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने बदले 78 चिकित्सा अधिकारी, PG पूरा करने पर होगी नई तैनाती; आदेश जारी

Himachal Pradesh Medical Officers Transfer हिमाचल प्रदेश के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने 78 चिकित्सा अधिकारियों (एमओ) के तबादला व तैनाती के आदेश जारी किए हैं। जिन चिकित्सा अधिकारियों ने पीजी और सीनियर रेजीडेंटशिप को पूरा कर लिया है उनकी नई तैनाती के आदेश भी जारी किए गए हैं। हिमाचल के ईएनटी सहित कई बड़े-बड़े स्‍पेशलिस्‍ट डॉक्‍टर इस लिस्‍ट में शामिल हैं।

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Updated: Tue, 30 Jan 2024 07:15 PM (IST)
Hero Image
स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने बदले 78 चिकित्सा अधिकारी (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Medical Officers Transfer: स्वास्थ्य विभाग ने 78 चिकित्सा अधिकारियों (एमओ) के तबादला व तैनाती के आदेश जारी किए हैं। जिन चिकित्सा अधिकारियों ने पीजी और सीनियर रेजीडेंटशिप को पूरा कर लिया है उनकी नई तैनाती के आदेश भी जारी किए गए हैं।

इनको किया गया तबदील

डॉ. आशीष गुलेरिया (सर्जरी) को सीएचसी धर्मपुर, डॉ. अरविंद भाटिया (सर्जरी) को सीएचसी फतेहपुर, डॉ. रोहित नेगी (त्वचार रोग) को सीएचसी पांवटा साहिब, डॉ. नम्रता चौधरी (मनोचिकित्सा) को जोनल अस्पताल मंडी, डॉ. मंजीत सिंह (ईएनटी) को सीएचसी बड़सर, डॉ. इशान, एमओ डीकेएस सीएचसी बरठीं से पीएचसी गेमूर लाहुल स्पीति, डॉ. रोहित कुमार(सर्जरी) को सीएचसी हरोली तबदील किया गया।

ये भी शामिल

वहीं डॉ. गरिमा कुकरेजा को जोनल अस्पताल धर्मशाला से सीएचसी बसदेहरा, डॉ. प्रशांत (सर्जरी) को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर, डॉ. अंजना वर्मा (एनेस्थीसिया) को सीएचसी ठियोग, डॉ. प्रणव शर्मा (बाल रोग) को लोनल अस्पताल मंडी, डॉ. ईशान शर्मा को पीएचसी घोडना से सीएचसी टिहरा, डॉ. नीरज कुमार को पीएचसी जखाना से सीएचसी बंगाणा, डॉ. अभिलाष वर्मा को पीएचसी बपियार बिलासपुर से पीएचसी चमयारी ऊना, डॉ. मोहिंद्र कुमार (सामुदायिक चिकित्सा) को कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय सीएमओ बिलासपुर से सीएचसी बंगाणा तबदील किया गया।

ईएनटी सहित ये हुए तबदील

साथ ही डॉ. अंकिता पाल सिंह कौशल को नेरचौक मेडिकल कालेज से सीएचसी ठकनाण ऊना, डॉ. शुभम ठाकुर को पीएचसी खाड से पीएचसी टिंगरिट, डॉ. विनायक कंवर को सीएचसी खाड, डॉ. चेतन मोदगिल को सीएचसी बंगाणा से सीएचसी बसदेहरा, डॉ.विकास वर्मा को सीएचसी बंजार से पीएचसी गोंधला लाहुल स्पीति, डॉ. प्रियंका भाटिया (ईएनटी) को सीएचसी बड़सर, डॉ. नीरज शर्मा (सर्जरी) को सीएचसी बड़सर, डॉ. अभिषेक धीमान एमओ (रेडियोलाजी) को सीएचसी अर्की, डॉ. रविंदर शर्मा (त्वचा रोग) को सीएचसी बड़सर तबदील किया गया।

यह भी पढ़ें: Mahatma Gandhi: पुण्‍यतिथि पर CM सुक्‍खू और राज्‍यपाल ने गांधीजी को किया याद, पुष्‍पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

वहीं डॉ. बंदना शर्मा (माइक्रोबायोलाजी) को मेडिकल कालेज हमीरपुर, डॉ. दीपक भारद्वाज (एनस्थिसिया) को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर, डॉ. अंकित कश्यप सीएचसी झंडूता से पीएचसी बुहार, डॉ. निशांत आचार्य (बाल रोग) को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर, डॉ. बिशेष ठाकुर को सीएचसी मार्कंड से मेडिकल कालेज नेरचौक, डॉ. सुनील सैनी को पीएचसी दहलन ऊना से पीएचसी भेरी, डॉ. मधू मुकुल सीएचसी बैजनाथ से पीएचसी पपरोला, डॉ. सुजाया मानवी (त्वचा रोग) को सीएचसी टौणीदेवी, डॉ. रणदीप कुमार को ईएसआइ अस्पताल परवाणू से सीएचसी पालमपुर तबदील किया गया।

बाल रोग वाले डॉक्‍टर भी शामिल

डॉ. नवीन शर्मा (बाल रोग) आरएच केलांग से सीएचसी नूरपुर, डॉ. नेहा रेहलिया (बाल रोग) को सीएचसी शाहपुर, डॉ. विवेक कौशल (स्त्री रोग) को सीएच कांगड़ा, डॉ. अभिनीत को पीएचसी रझूं से सीएचसी देहरा, डॉ. अरुण गुप्ता सीएचसी गोहर से सीएचसी भवारना, डॉ. नीलम सूद को सीएचसी भवारना, डॉ. स्टेफी आहलुवालिया को पीएचसी मलोह से पीएचसी मरंडा, डॉ. शिवम शास्त्री को पीएचसी जालग से सीएच डाडासीबा, डॉ. विशाल महाजन (बाल चिकित्सा) को सीएचसी नूरपुर, डॉ. सपना बेरी (स्त्री रोग) को मेडिकल कालेज चंबा तबदील।

डॉ. विशाल ठाकुर को डीपीओ सीमएमओ कार्यालय ऊना, डॉ. भारती आजाद को सीएचसी तकलेच से एमजीएमएससी खनेरी, डॉ. चंदन शर्मा को पीएचसी गरोग, डॉ. शमशेर सिंह (सर्जरी) को सीएचसी गोहर, डॉ. अनुप्रिया ठाकुर को सीएचसी डाडासीबा से पीएचसी चांदी, डॉ. स्वस्तिका शर्मा (सर्जरी) को सीएचसी रोहड़ू, डॉ. लैंडुप दोरजे को सीएचसी पूह से पीएचसी स्पिलो, डॉ. सामंत सागर (सर्जरी) को सीएमओ आइजीएमसी, डॉ. तेंजिन डोलकर बोध (सर्जरी) को मेडिकल कालेज नेरचौक, डॉ. रोबिन ठाकुर सीएचसी निथर से पीएचसी अरसू, डॉ. स्मृद्धि जम्वाल को सीएचसी निरमंड से पीएचसी जाउं, डॉ. प्रतिभा को सीएच निरमंड से मेडिकल कालेज नेरचौक, डॉ. शैलजा ठाकुर को पीएचसी बटेरी तबदील किया गया।

ऑर्थो भी शामिल

वहीं डॉ. दुनी चंद (मेडिसिन) को सीएचसी अर्की, डॉ. सुनील दत्त नेगी (ईएनटी) को जेडएच मंडी, डॉ. ज्योति चंद्र को पीएचसी गुशैनी से पीएचसी झुंगी, डॉ. रजत शर्मा को पीएचसी टिक्कन से सीएच लडभरोल, डॉ. विवेक ठाकुर को सीएचसी सुंदरनगर से पीएचसी थाटा, डॉ. सिद्धार्थ गुलेरिया को सीएचसी लोहारघाट, डॉ. निशांत ठाकुर को पीएचसी रौडा से सीएच गोहर, डॉ. प्रवीन कुमार (ऑर्थो) को सीएच सरकाघाट, डॉ. माधव (एनसस्थिसिया) को सीएचसी पालमपुर से सीएच बैजनाथ, डॉ. रोहित कपूर को पीएचीसर दयोल तबदील किया गया।

दूसरी ओर डॉ. जीलोट ठाकुर को पीएचसी दिओल से पीएचसी बंदैण खोपा, डॉ. पूजा सिंह को सीएचसी अर्की से पीएचसी नवगांव, डॉ. कविता को सीएच अर्की से सीएच कनिहार, डॉ.अभिषेक शर्मा को पीएचसी कोहबाग से पीएचसी कसुम्पटी डॉ. सुनील कुमार को सीएचसी जवाली से सीएचसी नगरोटा सूरियां, डॉ. एंजना धर्मा को सीएचसी पांवटा साहिब से पीएचसी अमरगढ़ तबदील के निर्देश। 

यह भी पढ़ें: Shimla News: लोकसभा चुनाव से पूर्व 30 बीडीओ तबदील, भारतीय चुनाव आयोग ने दिए अधिकारियों को बदलने के निर्देश

साथ ही डॉ. पूनम करोल (डेंटल) को सीएचसी नारग (सिरमौर) से पीएचसी टोटू, डॉ. विजय चौहान (डेंटल) को पीएचसी टोटू से पीएचसी सरस्वतीनगर, डॉ. इला चौधरी (डेंटल) सीएचसी बिझड़ी हमीरपुर से पीएचसी लंबागांव, डॉ. ललित आनंद (डेंटल) को सीएचसी सराहां से एमजीएमएससी खनेरी रामपुर, डॉ. मेजर सनी बंगा (डेंटल) को सीएचसी धमियोन को आइजीएमसी शिमला प्रतिनियुक्ति पर पीएचसी एचपी सचिवालय और डॉ. आरपी सिंह (डेंटल) पीएचसी एचपी सचिवालय को सीएचसी धामी तबदील किया है। सभी अधिकारियों को तत्काल नए तैनाती स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।