Himachal Weather Update: शिमला और कांगड़ा में हुई भारी बारिश, 19 अगस्त से मौसम बदलने की संभावना
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather News) में इन दिनों मानसून का कहर जारी है। भारी बारिश और भूस्खलन से कई जगहों पर चट्टान गिरने की खबर सामने आ रही है। मंडी में गाड़ी पर चट्टान गिरने से दो लोग घायल हो गए। वहीं हिमाचल में पांवटा साहिब-गुम्मा नेशनल हाईवे सहित 213 सड़कें बंद हैं। IMD ने 19 अगस्त से मौसम बदलने की संभावना व्यक्त की है।
राज्य ब्यूरो, शिमला। मंडी में एक गाड़ी पर चट्टान गिरने से चाची-भतीजा घायल हुए हैं। घायल चाची-भतीजा दोनों को क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। बुधवार को कांगड़ा और शिमला में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई। प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी वर्षा होने की जानकारी प्राप्त हुई है।
18 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी
बुधवार को कांगड़ा व शिमला के अतिरिक्त सिरमौर, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और चंबा के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई। मौसम विभाग ने प्रदेश में 18 अगस्त तक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल का कहना है कि 19 अगस्त से प्रदेश में जारी भारी वर्षा का क्रम टूटने की संभावना है। जबकि इससे पहले तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी वर्षा होने की चेतावनी दी गई है।
यह भी पढ़ें- Himachal News: हिमाचल में पर्यटन पर सुक्खू सरकार का जोर, 696 करोड़ से 11 नए प्रोजेक्ट होंगे शुरू
चट्टान गिरने से बंद रहा नेशनल हाइवे
आज पांवटा साहिब-गुम्मा राष्ट्रीय राजमार्ग शिलाई के पास चट्टानें गिरने से बंद रहा। प्रदेश में बंद रही 142 सड़कों को खोलने का कार्य चलता रहा। बाधित हुए 209 ट्रांसफार्मरों को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि लोगों को अंधेरे में न रहना पड़े।राज्य के विभिन्न जिलों में 47 पेयजल योजनाएं प्रभावित होने से पेयजल आपूर्ति में व्यवधान आया है। हिमाचल में मानसून के दौरान एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है। धर्मशाला में 40.2, कांगड़ा में 35.9, नारकंडा में 23.5 व पालमपुर में 14.4 मिलीमीटर वर्षा।
यह भी पढ़ें- Delhi Weather Update: आजादी के जश्न में खलल डाल सकता मौसम, IMD ने बारिश को लेकर दिया अपडेट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।