'दुनिया का बड़े से बड़ा नेता मोदी की ओर खिंचा चला आता है', जयराम ठाकुर बोले- हिमाचल में चल रही दुख की सरकार
Himachal Politics हिमाचल में लोकसभा चुनाव एक जून को होंगे। इसी के साथ प्रदेश में उपचुनाव भी होने हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतवासी नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्सुक है। उन्होंने कांग्रेस को लेकर कहा कि कांग्रेस चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं है।
संवाद सूत्र जागरण, रोहडू। Himachal Politics: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jai ram Thakur) ने कहा कि भारतवासी नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्सुक है। आज से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि जब चुनाव भी नहीं हुए हैं और दुनिया भर के देशों ने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में आमंत्रित किया है।
यह भरोसा नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों का परिणाम है। उन्होंने रोहड़ू में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन में कहा कि रोहड़ू वाले भी इस राष्ट्र निर्माण के इस समर्पण में अपना पूरा सहयोग दें क्योंकि जिस नेता के नाम पर आप लोग कांग्रेस के साथ खड़े रहे, उस नेता के प्रति अब कांग्रेस में भाव नहीं हैं।
यह साफ-साफ दिखाई दे रहा है। अपनी सरकार में कांग्रेस को हिमाचल में स्थापित करने वाले नेता को दो गज जमीन भी नहीं मिली। उन्होंने रोहड़ूवासियों से अपील की कि सुरेश कश्यप को इस बार रोहड़ू से ऐतिहासिक बढ़त दिलाने में सहयोग करें।
यह भी पढ़ें- Droupadi Murmu: शिमला में एक ही दिन रहेगी राष्ट्रपति की मूवमेंट, घर से बाहर निकलने से पहले जान लें ये ट्रैफिक एडवाइजरी
इस समय कांग्रेस कोई चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं: जयराम
जयराम ठाकुर ने कहा कि इस समय कांग्रेस में कोई चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है। जिसे कहो वही दूसरे का नाम आगे बढ़ाकर पीछे हट जा रहा है। जिसे चुनाव लड़ने के लिए बाध्य किया, वह राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर वायरल कर रहा है।इसका कारण यह है कि हर किसी को अपनी करारी हार साफ दिख रही है। इस सरकार में न विधायक सुखी है और न मंत्री और न जनता खुश है लेकिन कांग्रेस के मुख्यमंत्री सुख की सरकार चलाने का दावा करते हैं।
बजट पारित करने के लिए विपक्ष के विधायकों को निलंबित किया गया। हिमाचल में विकास के अलावा सारे काम हो रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।