Himachal Budget 2024: हाईवे पर सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां, सड़कों के लिए 500 करोड़ का प्रस्ताव केंद्र को भेजेगी हिमाचल सरकार
Himachal Budget 2024 हिमाचल सरकार ने आज बजट पेश किया। इस बीच सिरमौर के लिए किसी भी बड़ी योजना की घोषणा नहीं की गई। केवल पिछले वर्ष बजट में घोषित की गई योजना को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है। नेशनल हाईवे बनाने के लिए 500 करोड रुपए का प्रोजेक्ट पारित कर केंद्र सरकार के राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्रालय को भेजना की घोषणा की है।
राजन पुंडीर, नाहन। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को अपनी सरकार का दूसरा बजट पेश किया। इस बजट में जिला सिरमौर के लिए किसी भी बड़ी योजना की घोषणा नहीं की गई। केवल पिछले वर्ष बजट में घोषित की गई योजना को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है।
500 करोड़ के प्रोजेक्ट भेजेगी सरकार
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिला सिरमौर और सोलन को राजधानी शिमला से जोड़ने वाले नाहन सराहां कुमारहटी इंटरमीडिएट हाईवे (907ए) को अपग्रेड कर नेशनल हाईवे बनाने के लिए 500 करोड रुपए का प्रोजेक्ट पारित कर केंद्र सरकार के राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्रालय को भेजना की घोषणा की है।
हेलीपोर्ट का निर्माण कार्य होगा शुरू
इसी के साथ ही जिला सिरमौर के पांवटा साहिब खैरी घंडूरी और नोहराधार में सब्जी मंडियों का निर्माण कार्य एवं उन्नयन कार्य किया जाएगा। सिरमौर जिला में 501 मेगावाट क्षमता वाला सौर पार्क स्थापित किया जाएगा। वहीं 212 मेगावाट वाली सौर ऊर्जा परियोजना के कार्य भी आरंभ किए जाएंगे।यह भी पढ़ें- Vande Bharat Train: यात्रियों की अब इस सुविधा में होगी कटौती, शताब्दी ट्रेन की तर्ज पर फैसला; रेल मंत्री को पत्र
प्रदेश सरकार की पर्यटन को बढ़ावा देने वाली महत्वपूर्ण हैली टैक्सी योजना के तहत नाहन के धार क्यारी में दूसरे चरण में हेलीपोर्ट का निर्माण कार्य आरंभ होगा।
नाहन में खुलेगा नर्सिंग कॉलेज
नाहन मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग कॉलेज का निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाया जाएगा। जिला सिरमौर की एक पंचायत को मॉडल पंचायत बनाया जाएगा। वही देश की दूसरी सबसे पुरानी नगर पालिका परिषद नाहन में पेयजल योजना आपूर्ति के सुधार के लिए विशेष योजना के तहत कार्य होगा।
राजगढ़ सिवरेज योजना का कार्य वित्तीय वर्ष 2024-25 तक पूरा कर लिया जाएगा। एएफडी के द्वारा नाहन शहर के लिए प्रस्तावित सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को लगाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब में प्रवासी कामगारों की हेल्थ स्क्रीन के लिए पांवटा साहिब में गेस्ट वर्कर स्क्रीन प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा।यह भी पढ़ें- Himachal Budget 2024: किसान, महिलाएं या युवा... हिमाचल बजट में किस पर ज्यादा जोर? जानें दस बड़ी बातें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।