Himachal Budget Session 2024: हिमाचल में आज से शुरू होगा बजट सत्र, 680 करोड़ के स्टार्ट अप और किसान समेत कई मुद्दों पर चर्चा
Himachal Budget Session 2024 हिमाचल प्रदेश में आज से बजट सत्र शुरू होगा। इसे लेकर सभी तैयारियां कर ली गई है। बजट सेशन राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा। सुक्खू सरकार (Himachal Sarkar) के एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान 1.36 लाख राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बहाल करना सबसे बड़ी उपलब्धि माना जाएगा।
14 से 29 फरवरी तक चलेगा
विपक्ष के पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है। होना तो यह चाहिए था कि प्रदेश में आपदा की स्थिति में भाजपा नेता केंद्र सरकार से वित्तीय सहायता लाने में सहयोग करते। भाजपा जनविरोधी है, विस में विपक्ष की कलई खुलेगी।
-सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री।
सुक्खू सरकार ने प्रदेश के आमजन को एक साल के दौरान ठगा है। विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़े हैं। सरकार झूठी घोषणाएं करके जनता को भ्रमित कर रही है। बजट सत्र में जनता की आवाज को उठाया जाएगा।
-जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष।
यह भी पढ़ें- 'मोदी सरकार के दरवाजे प्रदर्शनकारियों से चर्चा के लिए सदा खुले', किसान आंदोलन पर पत्रकारों से बातचीत में बोले अनुराग ठाकुरपहले तो राज्य के वित्तीय हालात के लिए भाजपा जिम्मेदार है, उसके बाद आपदा की स्थिति में सरकार को सहयोग देने के बजाय अड़चन डालने का काम हो रहा है। बजट सत्र में विपक्ष को उसकी करनी का जवाब दिया जाएगा।
-हर्षवर्धन चौहान, संसदीय कार्यमंत्री।