Himachal Budget Session: पहले बजट में डाली थी व्यवस्था परिवर्तन की नींव, सीएम सुक्खू बोले- नए फैसलों से आ रहे सकारात्मक परिणाम
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र बुधवार को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के अभिभाषण बे बाद शुरू हुआ। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि सत्ता में आने के बाद सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन को लेकर कई नए फैसले लिए है। उसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। बुधवार को बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण में इसका उल्लेख किया गया।
जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र बुधवार को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के अभिभाषण बे बाद शुरू हुआ। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि सत्ता में आने के बाद सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन को लेकर कई नए फैसले लिए है। उसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।
बुधवार को बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण में इसका उल्लेख किया गया। विधानसभा में मीडिया से बातचीत में सुक्खू ने कहा कि हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार लगातार आगे बढ़ रही है। प्रदेश की कठिन आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद भी आपदा प्रभावित को सरकार ने राहत पहुंचाने का काम किया है।
आज विधानसभा में महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण के बाद मीडिया बंधुओं से बातचीत की। इस दौरान एक साल में प्रदेश में हुए अभूतपूर्व व्यवस्था परिवर्तन और सरकार की उपलब्धियों की जानकारी साझा की।#HP_Vidhansabha pic.twitter.com/v1ssil1QdR
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) February 14, 2024
भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे
सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। चयन आयोग में नौकरियां बेची जाती थी, उसकी जांच करवाने के बाद इसे भंग किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरित राज्य की परिकल्पना लेकर सरकार चली है, उस दृष्टि से समाज में भी सोच बनी और सरकार आगे बढ़ रही है।शिक्षा में गुणवता के लिए कई अहम फैंसले लिए गए हैं। आगामी सत्र से पहली कक्षा से अग्रेंजी विषय शुरु कर दिया जाएगा।ये भी पढ़ें: Shimla: 'व्यवस्था परिवर्तन के 365 दिनों में हिमाचल में हुआ अतुलनीय विकास', राज्यपाल शुक्ला ने सरकार की गिनवाईं उपलब्धियां
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।