Christmas पर पर्यटकों से गुलजार हुआ हिमाचल, होटलों में 80-90% ऑक्यूपेंसी; Winter Carnival ने लगाया ट्रैफिक जाम
Shimla Winter Carnival हिमाचल प्रदेश में धूप और बादलों और क्रिसमस के दौरान की छुट्टियों ने प्रदेश के पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की संख्या को बढ़ा दिया है। प्रदेश के पर्यटन स्थलों के होटलों में आक्यूपेंसी 80 से 90 प्रतिशत तक पहुंच गई है। वाहनों की संख्या के बढ़ने के कारण चंडीगढ़-शिमला मनाली कसौली और अन्य स्थानों पर ट्रैफिक जाम हो रहा है।
राज्य ब्यूरो, शिमला। देवभूमि हिमाचल में धूप और बादलों और क्रिसमस के दौरान की छुट्टियों ने प्रदेश के पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की संख्या को बढ़ा दिया है। प्रदेश के पर्यटन स्थलों के होटलों में आक्यूपेंसी 80 से 90 प्रतिशत तक पहुंच गई है। वाहनों की संख्या के बढ़ने के कारण चंडीगढ़-शिमला, मनाली, कसौली और अन्य स्थानों पर ट्रैफिक जाम हो रहा है। पर्यटकों की संख्या में 20 से 25 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। पर्यटन स्थलों पर है।
85 प्रतिशत से अधिक ऑक्यूपेंसी
शिमला में करीब 80 से 85 प्रतिशत जबकि मनाली में 85 प्रतिशत से अधिक ऑक्यूपेंसी हो गई है। आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या में और वृद्धि होगी। प्रदेश में मानसून में पर्यटन उद्योग पूरी तरह से ठप हो गया था। बीते दिनों से पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। अब पर्यटन कारोबार बेहतर हुआ है। मौसम के मिजाज और 30 से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या और बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें: Shimla: क्रिसमस पर शिमला में पहले विंटर कार्निवाल का आज सीएम सुक्खू करेंगे आगाज, बड़ी संख्या में पहुंच रहे पर्यटक
उधर शिमला में पहली बार आयोजित हो रहे विंटर कार्निवल के कारण भी रौनक बढ़ गई है। ऐसे में पर्यटन कारोबार से जुड़े होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट, दुकानदार, टूरिस्ट गाइड, टूर एंड ट्रेवल्स वालों का कारोबार में तेजी आई है।
Himachal Pradesh reviving after disastrous floods, tourists visiting state for Christmas, New Year
— ANI Digital (@ani_digital) December 25, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/Jhe0P3gOAi#HimachalPradesh #Floods #Christmas #NewYear pic.twitter.com/5ajpvhJHL5
बर्फ न पड़ने के कारण कुछ मायूसी
शिमला, कुफरी और नारकंडा में बर्फबारी न होने के कारण पर्यटकों को कुछ मायूसी हुई है। लेकिन पर्यटक मनाली और रोहतांग ज्यादा संख्या में जा रहे हैं। जिससे बर्फ के दिदार के साथ मौज मस्ती की जा सके।
यह भी पढ़ें: Shimla News: अब जाम की समस्या होगी खत्म, 53 करोड़ की लागत से बनी डबल लेन ढली टनल आज जनता को होगी समर्पित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।