Himachal By-Election 2024: पार्टी हाईकमान से मिले सीएम सुक्खू, तीन नामों पर हुई चर्चा, अगले सप्ताह करेंगे घोषणा, रेस में ये नेता शामिल
Himachal By-Election 2024 भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बाद अब जल्द ही कांग्रेस भी उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करेगी। इसके लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पार्टी हाईकमान के साथ मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि तीन नामों पर चर्चा हुई है। कांग्रेस अगले सप्ताह पार्टी उम्मीदवारों पर मुहर लगाएगी। हालांकि इस रेस में कई नेता शामिल हैं।
जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल की 3 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात कर उपचुनाव के तीन प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा की। राज्य में नालागढ़, देहरा और हमीरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। इन तीनों ही सीटों पर प्रत्याशी चयन के लिए हाईकमान से बात की गई है।
मुख्यमंत्री ने केसी वेणुगोपाल व मुकुल वासनिक से मुलाकात के दौरान लोकसभा चुनाव, उपचुनाव व आने वाले उपचुनावों पर चर्चा की है। अब ऐसे माना जा रहा है कि कांग्रेस अगले सप्ताह पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है। तीन उपचुनाव को लेकर भाजपा ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
बीजेपी में सेंधमारी
लोकसभा चुनावों के साथ हुए उपचुनावों में कांग्रेस को छह में से चार में जीत मिली है, इसलिए पार्टी इस बार भी कांग्रेस के प्रत्याशी का नाम फाइनल करने के लिए भाजपा परिवार में भी सेंधमारी कर सकती है। पिछले चुनावों में भी कांग्रेस ने गगरेट व व सुजानपुर में इसी तरह का प्रयोग किया, इसमें कांग्रेस को सफलता मिली थी।इस बार भी इसी तरह का प्रयोग करते हुए पार्टी काम कर सकती है। सूत्रों की माने तो पार्टी के इस बार नालागढ़ से लखविंदर राणा के तौर पर भी एक विकल्प व देहरा में भाजपा नेता पूर्व मंत्री रमेश ध्वाला और रविंद्र रवि को लेकर भी रणनीति बना सकती है।
राणा व कालिया की करवाई थी पार्टी में एंर्टी
जिस तरह से बीते उपचुनाव में कांग्रेस को सुजानपुर और गगरेट में सफलता मिली, उसी तरह अब इन उपचुनाव में भी पार्टी भाजपा में सेंधमारी कर सकती है। तीनों सीटों पर इस्तीफा देने वाले पूर्व निर्दलीय विधायकों को पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने से विपक्ष दल भाजपा के कुछ नेताओं में खासा रोष देखने हो सकता है। इसलिए कांग्रेस के समक्ष भी कई नए विकल्प उभर कर सामने आए है। उपचुनाव में कांग्रेस ने गगरेट से राकेश कालिया को पार्टी प्रत्याशी बनाया था। इसी तरह सुजानपुर में कांग्रेस ने भाजपा के पूर्व प्रत्याशी रहे सेवानिवृत कैप्टन रंजीत राण को चुनावी मैदान में उतारा था और पार्टी के ये दोनों दांव सफल रहे।टिकट की दौड़ में कई नेता शामिल
तीनों सीटों पर कांगे्रेस के कई नेता टिकट की दौडृ में शामिल है। नालागढ़ सीट पर पूर्व प्रत्याशी बाबा हरदीप ङ्क्षसह, जगपाल राणा, हुसन चंद सहित कई अन्य दावेदार है। इसी तरह देहरा से पूर्व प्रत्याशी डा. राजेश शर्मा, नरदेव कंवर पुष्पेंंद्र शर्मा, ईशान शर्मा के नाम चर्चा में है।इसी तरह हमीरपुर सीट से पूर्व प्रत्याशी डा पुष्पेंद्र, सुनील शर्मा बिट्टू, कुलदीप पठानिया सहित अन्य कई नाम दावेदारों की सूची में शामिल है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।