Move to Jagran APP

Himachal By Election 2024: हिमाचल प्रदेश की इन तीन सीटों पर इस दिन होगा चुनाव, इलेक्शन कमीशन ने जारी किया शेड्यूल

हिमाचल प्रदेश की तीन विधासभा सीटों पर चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन ने शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल के अनुसार नोमिशनेशन फॉर्म भरने की शुरुआत 14 जून 2024 से होगी। वहीं नामांकन भरने की अंतिम तिथि 21 जून 2024 है। नामांकन फॉर्म की जांच के लिए 24 जून तारीख है। वहीं नामिॉनेशन वापस लेने की तारीख 26 जून 2024 है।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Published: Mon, 10 Jun 2024 12:38 PM (IST)Updated: Mon, 10 Jun 2024 12:38 PM (IST)
Himachal By Election 2024: हिमाचल प्रदेश की इन तीन सीटों पर 10 जुलाई को होगा चुनाव (File Photo)

डिजिटल डेस्क, शिमला। हिमाचल प्रदेश में तीन निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा मंजूर होने के बाद उपचुनाव को लेकर शेड्यूल भी जारी हो गया है। हिमाचल प्रदेश की जिन सीटों पर चुनाव होना है। उनमें देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ शामिल हैं।

ये है पूरा शेड्यूल

जारी शेड्यूल के अनुसार, नोमिशनेशन फॉर्म भरने की शुरुआत 14 जून, 2024 से होगी। वहीं नामांकन भरने की अंतिम तिथि 21, जून 2024 है। नामांकन फॉर्म की जांच के लिए 24, जून तारीख सुनिश्चित की गई है। वहीं नॉमिनेशन वापस लेने की तारीख 26 जून 2024 है। चुनाव 10 जुलाई, 2024 को होगा। वहीं मतगणना की तारीख 13 जुलाई, 2024 है।

इन विधायकों ने दिया इस्तीफा

इन विधानसभा सीटों पर होशियार सिंह, आशीष शर्मा और केएल ठाकुर विधायक थे। जिन्होंने 22 मार्च को विधायक सदस्यता से इस्तीफा देकर 23 मार्च को भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा था। हालांकि,उनका इस्तीफा दल-बदल के चलते लंबे समय तक स्वीकार नहीं किया गया था। पिछले सप्ताह विधानसभा स्पीकर कुलदीप पठानिया (Speaker Kuldeep Pathania) ने इस्तीफा स्वीकार करने की पुष्टि करते हुएकहा था कि हिमाचल प्रदेश की इन तीन सीटों पर अब उपचुनाव होंगे।

यह भी पढ़ें- Modi Cabinet 3.0: मोदी सरकार में दूसरी बार मंत्री बने जेपी नड्डा, जानिए ABVP से कैबिनेट मिनिस्टर तक का राजनीतिक सफर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.