Himachal Cabinet Meeting: महिलाओं को 1500 की पेंशन, SMC शिक्षक होंगे रेगुलर, कैबिनेट बैठक में इन फैसलों पर लगी मुहर
हिमाचल प्रदेश (Himachal Cabinet Meeting) में आज सीएम सुखविंदर सुक्खू की अध्यक्षता में हुई मंत्रीमंडल की बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लग चुकी है। बैठक में 985 कंप्यूटर शिक्षकों को नियमित करना महिलाओं को 1500 रुपए की पेंशन चंबा के सूही मेला और साहो के जातर मेले को जिला स्तरीय का दर्जा देने जैसे जरूरी फैसलों पर मंजूरी दे दी गई है।
जागरण संवाददाता, शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दिल्ली निकलने से पहले संपन्न कैबिनेट की बैठक में स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से नियुक्त अध्यापकों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। इन 2401 शिक्षकों को नियमित करने का रास्ता निकाला गया है।
मंत्रीमंडल की बैठक में दूसरा बड़ा निर्णय 985 कंप्यूटर शिक्षकों को नियमित करने का है। इन्हें कंप्यूटर लेक्चरार के पद पर समायोजित किया जाएगा। मंत्रिमंडल ने एसएमसी शिक्षकों को नियमित करने का रास्ता लिमिटेड डायरेक्ट रिक्रूटमेंट से निकला है, जिसके तहत पांच प्रतिशत पोस्ट अनुबंध के रास्ते भरी जाएंगी। इस तरह उन्हें समायोजित किया जाएगा।
चंबा के सूही, साहो के जातर मेले को दर्जा
कैबिनेट में एक और अहम फैसले को भी मंजूरी मिली है। चंबा के सूही और साहो के जातर मेले को राज्यस्तरीय मेले का दर्जा दिया गया है।ये भी पढ़ें: हिमाचल में सब ठीक है? दिल्ली जाने से पहले ये क्या बोल गए सीएम सुक्खू
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।महिला पेंशन को मिली मंजूरी
इसके अलावा बैठक में महिलाओं को ₹1500 दिए जाने को लेकर मंजूरी दी गई है। कांग्रेस की गारंटी गोबर खरीदने के फैसले पर भी मुहर लगाई गई है।मंत्रिमंडल के अन्य प्रमुख निर्णय
- कांगड़ा जिला की ज्वालामुखी तहसील के भड़ोली को उपतहसील का दर्जा।
- सोलन के दाड़लाघाट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कांगड़ा के ज्वालामुखी के पिहड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने को स्वीकृति।
- लोक निर्माण शिमला मंडल-तीन से सुपर स्पेशिलिटी ब्लाक चमियाणा के प्रशासनिक नियंत्रण को विंटर फील्ड उपमंडल के अंतर्गत लोक निर्माण शिमला मंडल-एक में करने का निर्णय लिया।
- लोक निर्माण विभाग शिमला मंडल-एक के तहत छोटा शिमला अनुभाग के नियंत्रण को लोक निर्माण विभाग के मंडल-तीन के अंतर्गत विंटर फील्ड स्थित उपमंडल-सात में स्थानांतरित करने का निर्णय।
- लोक निर्माण विभाग शिमला मंडल-एक के अन्तर्गत ब्राकहर्स्ट अनुभाग का नियंत्रण एचपी मंडल-नौ में स्थानातंरित करने का निर्णय लिया गया।
- डॉ. सिम्मी अग्निहोत्री के निधन पर शोक प्रकट किया गया। हरोली कॉलेज का नाम डॉ. सिम्मी अग्निहोत्री के नाम पर करने को मंजूरी दी गई।
- आपदा राहत के 9043 करोड़ रुपये जारी करने का आग्रह मंत्रिमडल ने केंद्र सरकार से आपदा के बाद की आवश्यकताओं के लिए 9043 करोड़ रुपये जारी करने के लिए दोबारा प्रस्ताव भेजने को मंजूरी दी।
- वन विभाग के इंजीनियरिंग स्टाफ के युक्तीकरण का निर्णय लिया गया।