Himachal Cloud Burst: हिमाचल में पिछले साल जैसी तबाही, एक ही बार में छह जगह फटे बादल; 53 से अधिक लोग अभी भी लापता
हिमाचल प्रदेश में छह जगह बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है अब तक करीब 53 से अधिक लोग लापता हैं जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है। कई जगहों पर घर इमारत तो कई जगहों पर पुल बह गए हैं। कुछ परिवार भी उजड़ गए हैं हालांकि मौके पर NDRF की टीम मौजूद हैं और राहत बचाव कार्य लगातार जारी है।
जागरण टीम, शिमला। हिमाचल प्रदेश में बुधवार रात तेज बारिश के बीच छह स्थानों पर बादल फटे। इस कारण 53 लोग लापता हो गए। तीन लोगों की मौत हुई व एक व्यक्ति घायल है। प्रदेश में यह पहली बार है, जब एक साथ छह स्थानों पर बादल फटे हैं।
शिमला जिले का समेज गांव बादल फटने से पूरी तरह तबाह हो गया। गांव के 27 घरों में से कुछ बह गए और कुछ मलबे में दब गए। इन घरों में रह रहे 36 लोग लापता हैं। गांव में एक स्कूल, डिस्पेंसरी, बिजली प्रोजेक्ट और दो ट्रांसफार्मर भी थे, जो पानी के साथ बह गए।
समेज में छह मेगावाट क्षमता के एसेंट हाइड्रो प्रोजेक्ट को नुकसान हुआ है। शिमला जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र के गानवी गांव में बादल फटने से चार मकान व दो पुल बह गए। हालांकि, इन घरों में रहने वाले लोग सुरक्षित हैं।
मंडी जिले के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के राजबन गांव में बादल फटने से सात लोग लापता हो गए। तीन लोगों के शव बरामद हुए और एक व्यक्ति घायल हो गया। कुल्लू जिले के निरमंड और मलाणा में बादल फटे। बादल फटने से आई बाढ़ के कारण निरमंड के बागीपुल में सात लोग और केदस में तीन लोग लापता हो गए।
ये भी पढ़ें: Himachal cloudburst: कुल्लू में तबाही का आंखों देखा मंजर, देखते ही देखते पार्वती नदी में समा गई इमारत; देखें VIDEO
लापता होने वालों में बागीपुल में एक ही परिवार के पांच लोग शामिल हैं। बागीपुल व केदस में 16 मकान क्षतिग्रस्त हुए और कई वाहन मलबे में दब गए। कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी के मलाणा में बिजली परियोजना का बांध टूट गया। इस कारण एक मंदिर व कुछ मकान बह गए।
पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ने से मणिकर्ण के शाट में सब्जी मंडी का भवन बह गया। ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से राष्ट्रीय राजमार्ग चंडीगढ़-मनाली कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया। इस कारण यह मार्ग बंद है। वाहनों को वैकल्पिक मार्ग वाया लेफ्ट बैंक होते हुए मनाली भेजा गया।चंबा जिले के चुराह विधानसभा क्षेत्र की रूपणी पंचायत में बादल फटने से हुए भूस्खलन के कारण 15 वाहन दब गए। यहां खेतों में फसलें तबाह हो गईं और सड़क क्षतिग्रस्त हुई है। जहां पर बादल फटे, वहां प्रशासन मौके पर पहुंचा और लापता लोगों की तलाश शुरू की। बुधवार रात से लोग भी अपनों की तलाश में जुटे रहे, मगर उनका कोई पता नहीं चल सका है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।