Himachal Cloud Burst: पार्वती नदी पर बना मलाणा बांध टूटा, तबाही पर CM सुक्खू बोले- तेजी से चल रहा बचाव अभियान, 49 लोग लापता
Himachal Cloud Burst हिमाचल में तबाही से लोग काफी डरे हुए हैं। आखों के सामने लोगों के परिजन बह गए। बाढ़ में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। सीएम सुक्खू ने कहा कि बचाव अभियान बहुत तेजी से चल रहा है। हमारा उद्देश्य लोगों को बचाना है। साथ ही उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि झरनों और नदियों के पास न जाएं।
#WATCH | On the cloudburst incident, Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu says, " Rescue and relief operations are in full swing...I am going to visit the spot from where the most number of people are missing...if the sunlight comes out, the rescue operation can be carried… pic.twitter.com/zwFDGSPauq
— ANI (@ANI) August 2, 2024
टूट गया मलाणा बांध
उन्होंने पर्यटकों से अनुरोध करते हुए कहा कि वे झरनों और नदियों के पास न जाएं। हिमाचल प्रदेश में पार्वती नदी पर बना मलाणा बांध टूट गया है। जिससे क्षेत्र में घर, मंदिर और फसलें क्षतिग्रस्त हो गईं।#WATCH | Malana Dam on the Parvati River burst in Himachal Pradesh leaving houses, temples and crops damaged in the area. pic.twitter.com/E8bWzzOn6o
— ANI (@ANI) August 2, 2024
सीएम ने की उच्चस्तरीय बैठक
प्रभावित क्षेत्रों का दौरा नहीं कर सके सीएम सुक्खू
उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने की कोशिश की, लेकिन खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। कुल्लू, शिमला और मंडी जिले आपदा से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। सीएम सुक्खू ने कहा कि राज्य मंत्री जगत सिंह नेगी घटनास्थल पर हैं। सेना और एनडीआरएफ के जवान सक्रिय रूप से बचाव और खोज अभियान चला रहे हैं।#WATCH | Himachal Pradesh | Latest visuals from Rampur where a rescue operation is underway.
— ANI (@ANI) August 2, 2024
Yesterday, an incident of cloudburst occurred, in Rampur leaving 4 people dead and 49 still missing. pic.twitter.com/BetjAlphdK