Move to Jagran APP

CM सुक्‍खू ने की PM से मुलाकात; बाढ़ से हुए नुकसान की सौंपी रिपोर्ट; 2000 करोड़ रुपये की मांगी आर्थिक सहायता

Shimla News हिमाचल के सीएम सुक्‍खू दिल्‍ली दौरे पर हैं। आज उन्‍होंने पीएम मोदी से मुलाकात की। सीएम सुक्‍खू ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान राज्‍य में प्राकृतिक आपदा से नुकसान और बाढ़ से सड़कों को हुए नुकसान को लेकर जानकारी दी। कल भी सीएम सुक्‍खू ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भेंट की थी।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaFri, 04 Aug 2023 02:10 PM (IST)
CM सुक्‍खू ने की PM से मुलाकात; बाढ़ से हुए नुकसान की सौंपी रिपोर्ट; 2000 करोड़ रुपये की मांगी आर्थिक सहायता
पीएम मोदी से की मुलाकात; बाढ़ से हुए नुकसान के मुद्दों पर की चर्चा

शिमला, जागरण डिजिटल डेस्‍क: हिमाचल के मुख्‍यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्‍खू का दिल्‍ली दौरा जारी है। उन्‍होंने आज दिल्‍ली में पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के हालात बाढ़ भूस्खलन और बादल फटने के कारण हुए नुकसान के बारे में अवगत करवाया। प्रधानमंत्री से प्रदेश को पटरी पर लाने के लिए 2000 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता जल्द उपलब्ध करवाने की मांग की गई।

— ANI (@ANI) August 4, 2023

वित्तीय सहायता का उठाया मामला

कल भी सीएम सुक्‍खू ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भेंट की थी।प्रदेश में प्राकृतिक आपदा और बाढ़ से हुए नुकसान के संबंध में अमित शाह से मिलकर राज्य के लिए विशेष वित्तीय सहायता का मामला उठाया। आगे के विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।