Move to Jagran APP

Himachal: यूएई के औद्योगिक घरानों को आज रिझाएंगे मुख्यमंत्री सुक्खू, छह हजार करोड़ के इनवेस्टमेंट का है लक्ष्य

Himachal Pradesh हिमाचल के विकास में दुबई के शेख चार चांद लगाएंगे। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के निवेशकों को रिझाने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दुबई पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री पर्यटन हाइड्रो फार्मा स्वास्थ्य अधोसंरचना विकास रियल एस्टेट सहित शिक्षा के क्षेत्र में निवेश के लिए निवेशकों के साथ चर्चा करेंगे। सरकार का संयुक्त अरब अमीरात से लगभग छह हजार करोड़ रुपये का निवेश लाने का लक्ष्य है।

By Parkash BhardwajEdited By: Prince SharmaUpdated: Fri, 15 Dec 2023 06:30 AM (IST)
Hero Image
UAE में सीएम निवेश से जुड़े कई पहलुओं पर चर्चा करेंगे
राज्य ब्यूरो, शिमला। देवभूमि हिमाचल के विकास में दुबई के शेख चार चांद लगाएंगे। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के निवेशकों को रिझाने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दुबई पहुंच गए हैं। वे वहां के औद्योगिक घरानों से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री का शुक्रवार को एमीरेट्स हिल्स दुबई में निवेशकों के साथ मुलाकात करने का कार्यक्रम है। वह पर्यटन, हाइड्रो, फार्मा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना विकास, रियल एस्टेट सहित शिक्षा के क्षेत्र में निवेश के लिए निवेशकों के साथ चर्चा करेंगे। सरकार का संयुक्त अरब अमीरात से लगभग छह हजार करोड़ रुपये का निवेश लाने का लक्ष्य है।

निवेश से जुड़े कई पहलुओं पर होगी चर्चा

प्रदेश में जुलाई व अगस्त माह की दैवीय आपदा के बाद यह पहला मौका है जब सरकार बड़े स्तर पर निवेश की संभावनाएं तलाश रही है। सरकार जिन क्षेत्रों में निवेश तलाश रही है, उसके विभाग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी भी मुख्यमंत्री के साथ विदेश गए हैं। ऐसे में सहमति बनने की स्थिति में निवेश के कई प्रस्तावों पर समझौते हो सकते हैं। हिमाचल सरकार ने दुबई में वहां के राजदूत से मिलने का समय मांगा है, ताकि निवेश से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हो सके।

17 को दिल्ली में हिम महोत्सव का शुभारंभ करेंगे

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दुबई से लौटने के बाद 17 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित हिम महोत्सव का औपचारिक तौर पर शुभारंभ करेंगे। उद्योग, आयुष एवं संसदीय मामलों के मंत्री हर्षवर्धन चौहान भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। हिम महोत्सव में हिमाचल प्रदेश की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। इसमें प्रदेश की पारंपरिक कला, संस्कृति, परिधान और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद भी लिया जा सकेगा। इस कार्यक्रम में हिमाचल के कोने-कोने से हैंडलूम कारीगरों और स्वयं सहायता समूहों को राष्ट्रीय स्तर पर अपने हुनर को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। हिमाचली फैशन शो का भी इस दौरान आयोजन किया जाएगा।

उत्तराखंड में निवेश कर चुका है यूएई

यूएई ने हिमाचल के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के साथ 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दुबई में रोड शो के साथ निवेशकों से अपने राज्य में निवेश पर चर्चा की। हिमाचल में निवेश की संभावनाएं उत्तराखंड से अधिक हैं। खासतौर पर पर्यटन, फार्मा, आइटी व शिक्षा के साथ अधोसंरचना विकास की संभावनाएं अधिक हैं। राज्य में बिजली उत्तराखंड से सस्ती है। औद्योगिक क्षेत्रों में माहौल कमोवेश शांत है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री सुक्खू यूएई से निवेश लाने में कामयाब होंगे।

यह भी पढ़ें- Dharamshala: डल झील में नहीं रुक रहा रिसाव, अब बारिश से ही आस; महापौर बोली- 'सीएम के आगे रखेंगे समस्याएं'

यह भी पढ़ें- Mandi: 'झूठ बोलने के बजाय केंद्र से मिली राहत राशि प्रभावितों को दे सरकार', कांग्रेस पर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने बोला हमला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।