Move to Jagran APP

Himachal News: हिमाचल की महिलाओं के लिए खुशखबरी, अब हर महीने घर बैठे मिलेंगे इतने रुपये; CM सुक्‍खू की बड़ी घोषणा

Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश की महिलाओं के लिए अच्‍छी खबर है। अब 18 से 60 साल की उम्र वाली महिलाओं को घर बैठे हर महीने सरकार की तरफ से 1500 रुपये दिए जाएंगे। मुख्‍यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्‍खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने महिला सशक्तिकरण को लेकर ये घोषणा की है। इससे महिलाओं को कामयाब होने में और मदद मिलेगी।

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Updated: Mon, 04 Mar 2024 06:30 PM (IST)
Hero Image
हिमाचल की महिलाओं के लिए CM सुक्‍खू की बड़ी घोषणा
राज्य ब्यूरो, शिमला।  हिमाचल के मुख्‍यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्‍खू ने प्रदेश की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। प्रदेश सरकार ने महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की सम्मान धनराशि देने की गारंटी पूरी कर दी है। अगले वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रैल से प्रदेश की 5 लाख बेटियों, बहनों व महिलाओं को हर महीने राज्य सरकार 1500 रुपये की सम्मान राशि प्रदान करेगी।

सचिवालय में मंत्रिमंडल सहयोगियों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पत्रकार वार्ता में कांग्रेस पार्टी द्वारा दी गई पांचवीं गारंटी पूरी करने की घोषणा करते ह़ुए कहा कि प्रदेश की 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष आयु की बेटियों, बहनों व महिलाओं को नए वित्त वर्ष में हर महीने 1500 रुपये इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत मिलने लगेंगे। इसके लिए शीघ्र ही पात्र महिलाओं के फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी।

800 करोड़ रुपये होंगे खर्च

सीएम ने कहा कि महिलाओं को हर महीने पंद्रह सौ रुपये का भुगतान करने के लिए 800 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे पहले जनजातीय लाहुल-स्पीति से 25 फरवरी से प्रदेश की 60 साल से ज्यादा आयु की 2.45 लाख महिलाओं को पहले 1100 रुपये, 1150 रुपये मासिक पेंशन मिल रही थी, ऐसी महिलाओं की मासिक पेंशन भी बढ़ाकर 1500 रुपये कर दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने हमें पांच साल के लिए चुनकर भेजा था, लेकिन सरकार ने जनहित को दृष्टिगत रखते हुए एक साल के भीतर किए गए वादे पूरे करके दिखाए हैं।

मौके पर ये रहे मौजूद

इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना का शुभारंभ करने के अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ कैबिनेट मंत्री चंद्र कुमार, कर्नल धनीराम शांडिल, हर्षवर्धन चौहान, जगत सिंह नेगी, योदवेंद्र गोमा के अतिरिक्त मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा, आशीष बुटेल, राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष नंद लाल, कांग्रेस विधायक संजय रतन, हरीश जनारथा, सुरेश कुमार व नीरज नैयर मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Himachal Political Crisis: 'हमारी सरकार में कोई नहीं नाराज, सभी हैं संतुष्ट...'; राजनीतिक उठापटक पर बोले CM सुक्‍खू

भाजपा कर रही थी घेराबंदी

विपक्षी भाजपा पिछले सवा साल से सरकार पर निशाना साध रही थी कि सरकार महिलाओं को 1500 रुपये देने से पीछे हट रही है। कांग्रेस ने दिसंबर 2022 में विधानसभा चुनाव में 18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को 1500 रुपए देने की घोषणा की थी, जिसे आज पूरा कर दिया गया है।

मैं तो बजट चर्चा के दौरान देना चाहता था

उन्होंने कहा कि मैं तो विधानसभा के बजट सत्र के दौरान इस योजना को महिलाओं के लिए शुरू करने की घोषणा करना चाहता था। लेकिन भाजपा के शोर-शराबे में ऐसा नहीं हो सकता था। उन्होंने प्रश्न पूछे जाने पर कहा कि राजनीतिक घटनाक्रम तो चलते रहते हैं।

दो मामलों में हिमाचल नंबर वन बना

प्राकृतिक खेती के तहत गेहूं और मक्का का समर्थन मूल्य घोषित करने वाला हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है। जिसने गेहूं की खरीद के लिए 40 रुपये प्रति किलो व मक्का के लिए 36 रुपये प्रति किलो खरीद मूल्य घोषित किया है। इसके अतिरिक्त गाय के दूध कर खरीद मूल्य 45 रुपये और भैंस के दूध का खरीद मूल्य 55 रुपये किया गया है, जिसकी खरीद मिल्कफेड के माध्यम से होगी।

यह भी पढ़ें: Shimla News: एशियन रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप का आगाज, CM सुक्‍खू ने दिखाई हरी झंडी; अलग-अलग देशों की 20 टीमें ले रही भाग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।