Move to Jagran APP

Himachal: हमीरपुर के इन इलाकों में सीएम सुक्खू करेंगे विकास योजनाओं का लोकार्पण, जानिए मुख्यमंत्री का पूरा शेड्यूल

Himachal हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज सुबह तकरीबन 11 बजे नादौन पहुंचेंगे। वह यहां नादौन टाउन (LWSS) का शिलान्यास करेंगे। सीएम लगभग दोपहर साढ़े बारह बजे जलारी भदियारा पहुंचेंगे और युवाओं के लिए करियर-कम-स्कीलिंग सेंटर का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 1 बजे वह हमीरपुर के बल्दुहक में लोगों के साथ संवाद करेंगे तथा उनकी समस्याओं को सुनेंगे।

By Prince Sharma Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 10 Jan 2024 10:46 AM (IST)
Hero Image
Himachal: युवाओं के कौशल को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री इस परियोजना की शुरुआत कर रहे हैं।
डिजिटल डेस्क, शिमला। हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज सुबह तकरीबन 11 बजे नादौन पहुंचेंगे। वह यहां नादौन टाउन (LWSS) का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह लगभग 12 बजे गगल पहुंचेंगे और जल निरीक्षण भवन का शिलान्यास करेंगे।

युवाओं को देंगे सौगात

जल निरीक्षण भवन परियोजना से गगल की जनता की पेयजल संबंधी समस्याएं खत्म होंगी। वह लगभग दोपहर साढ़े बारह बजे जलारी भदियारा पहुंचेंगे और युवाओं के लिए करियर-कम-स्कीलिंग सेंटर का शिलान्यास करेंगे। युवाओं के कौशल को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री इस परियोजना की शुरुआत कर रहे हैं।

जनता से संवाद करेंगे सीएम

इसके बाद दोपहर करीब 1 बजे वह हमीरपुर के बल्दुहक में लोगों के साथ संवाद करेंगे तथा उनकी समस्याओं को सुनेंगे। वह दोपहर करीब ढाई बजे हिमाचल प्रदेश पीडब्ल्यूडी हाउस में लंच करेंगे और दोपहर करीब तीन बजे मिनी सचिवालय (नादौन) में जनसंवाद करेंगे।

यह भी पढ़ें- Himachal: जनता पर आफत! हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों में आज से बंद हो सकते हैं पैथोलाजी टेस्ट और एक्स-रे, भुगतान ना मिलने पर स्वास्थ्य कर्मियों का 'हल्ला-बोल'

यह भी पढ़ें- Himachal: 'आदेश वापस लेने का कोई कारण नहीं' DGP संजय कुंडू और SP कांगड़ा के तबादले मामले में हिमाचल HC, दोनों अफसरों की याचिका रद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।