Himachal Congress: हिमाचल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की DGP की शिकायत, लगाए ये आरोप, देखें वीडियो
Himachal Congress हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने DGP संजय कुंडू की शिकायत चुनाव आयोग से की है। कांग्रेस विधि विभाग के चुनाव समन्वयक प्रशांत शर्मा ने शिकायत में संजय कुंडू की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए हैं। मांग है संजय कुंडू को ट्रांसफर कर प्रदेश से बाहर भेजा जाना चाहिए
By Virender KumarEdited By: Updated: Thu, 03 Nov 2022 07:23 PM (IST)
शिमला, जागरण संवाददाता। Himachal Congress, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने DGP संजय कुंडू की शिकायत चुनाव आयोग से की है। कांग्रेस विधि विभाग के चुनाव समन्वयक प्रशांत शर्मा ने शिकायत में संजय कुंडू की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए हैं। हिमाचल कांग्रेस की ओर से शिकायत में कहा गया है कि डीजीपी संजय कुंडू सितंबर, 2019 से मई, 2020 तक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रधान सचिव रहे हैं। ऐसे में उनकी मुख्यमंत्री के साथ काफी नजदीकियां हैं। पेपर लीक मामले में भी कांग्रेस पार्टी ने संजय कुंडू की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस पार्टी की मांग है कि संजय कुंडू को ट्रांसफर कर प्रदेश से बाहर भेजा जाना चाहिए।
कांग्रेस विधि विभाग वार रूम, शिमला के सदस्यों की प्रदेश पुलिस महानिदेशक के विरुद्ध चुनाव आयोग में की गई शिकायत के बारे में जानकारी करने हेतु प्रेसवार्ता।@INCIndia https://t.co/dw5EoHllCb
— Himachal Congress (@INCHimachal) November 3, 2022
चुनाव को प्रभावित करने की आशंका
प्रशांत शर्मा ने प्रेसवार्ता में कहा कि संजय कुंडू हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। उनकी मुख्यमंत्री से नजदीकियों की वजह से कांग्रेस पार्टी को यह संशय है कि वह प्रदेश में लोगों के मतदान को प्रभावित करेंगे। साथ ही पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में उनकी संलिप्तता का अंदेशा होने की वजह से भी चुनाव पर असर पड़ सकता है। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि संजय कुंडू को प्रदेश से बाहर ट्रांसफर किया जाए।
यह भी पढ़ें : Himachal Election 2022: संबित पात्रा बोले- कांग्रेस OPS नहीं OCS की दे रही गारंटी, शीर्ष नेतृत्व पर भी निशाना
यह भी पढ़ें : Himachal Election 2022: आनंद शर्मा बोले- कांग्रेस से हिसाब मांगने से पहले आठ साल का ब्योरा दें केंद्रीय नेता
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।