Himachal Dengue News: राज्य में डेंगू के नए मामले आए सामने, 98 सैंपल में से 44 पाए गए पॉजीटिव
हिमाचल प्रदेश के निचले क्षेत्रों में डेंगू के नए मामले सामने आए हैं। इसमें 98 लोगों के डेंगू सैंपल के लिए गए जिनमें से 44 डेंगू संक्रमित पाए गए। तो वहीं स्क्रब टायइफ के 85 सैंपल में से 30 संक्रमित निकले। यह जानकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक सुदेश कुमार मोख्टा की ओर से जारी रिपोर्ट की गई रिपोर्ट से मिली।
By Jagran NewsEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Tue, 12 Sep 2023 08:34 PM (IST)
शिमला, राज्य ब्यूरो। Himachal Dengue News हिमाचल प्रदेश के निचले क्षेत्रों में डेंगू (Himachal Pradesh Dengue Cases) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। 98 लोगों के डेंगू सैंपल लिए गए, जिनमें से 44 डेंगू (44 Positive Dengue Cases) संक्रमित पाए गए हैं। स्क्रब टायइफ के 85 सैंपल लिए गए, जिनमें से 30 संक्रमित निकले हैं।
राज्य के निचले क्षेत्रों से सामने आ रहे मामले
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य के निचले क्षेत्रों में डेंगू और स्क्रब टाइफस के मामले लगातार आ रहे हैं और संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए रोजाना मरीजों के सैंपल लिए जा रहे हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने जारी की रिपोर्ट
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) निदेशक सुदेश कुमार मोख्टा की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि सिरमौर, सोलन, ऊना, मंडी, बिलासपु़र में दोनों तक के मामले अधिक आ रहे हैं। 11 सितंबर को आइजीएमसी में एक स्क्रब टाइफस मरीज की मौज हुईजानें कितने मामले आए सामने
जिला- डेंगू के सैंपल, पॉजीटिव मामले, स्क्रब टाइफस के सैंपल, पॉजीटिव मामलेसोलन- 40, 13, 8, 2
ऊना- 8, 2, 12, 3सिरमौर- 25, 25, 0, 0
शिमला- 0, 0, 35, 15मंडी- 7, 1, 23, 8बिलासपुर- 16, 3, 1, 0कुल्लू- 0, 0, 4, 0
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।