Himachal Earthquake: हिमाचल में तीन बार भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई तीव्रता
शनिवार को हिमाचल प्रदेश में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये भूकंप के झटके शनिवार को दोपहर 1.16 बजे के आसपास एक के बाद एक महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र चंबा में जमीन की सतह से 9 किलोमीटर नीचे था। भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई। जबकि जम्मू कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Earthquake: शनिवार को हिमाचल प्रदेश में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये भूकंप के झटके शनिवार को दोपहर 1.16 बजे के आसपास एक के बाद एक महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र चंबा में जमीन की सतह से 9 किलोमीटर नीचे था। भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई। जबकि जम्मू कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन भूकंप के झटकों से लोग अपने घरों से बाहर खुले में निकल आए।
लाहौल-स्पीति, कुल्लू में महसूस हुए झटके
मिली जानकारी के अनुसार भूकंप के इन झटकों को लाहौल स्पीति, कुल्लू व साथ लगते क्षेत्रों में महसूस किया गया। कहीं से भी किसी भी तरह का कोई नुकसान भूकंप के कारण नहीं हुआ है। हिमाचल प्रदेश भूकंप के लिए अति संवेदनशील है। ये भूिंप जोन चार और पांच में आता है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि ये झटके प्रदेश में कई स्थानों पर महसूस किए गए हैं। भूकंप के छोटे-छोटे झटके बड़े झटके आने से रोकते हैं और किसी बड़ी हानि के न होने में मददगार होते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।