Himachal Election Result:भाजपा प्रत्याशी कांग्रेस प्रभाव वाली सीटें भी जीतने के प्रति आश्वस्त
मतदान के बाद भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों से फीडबैक लिया रहा है। भाजपा प्रत्याशी कांग्रेस के प्रभाव वाली सीटों पर भी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं। शिमला ग्रामीण रामपुर बुशहर और कुसुम्पटी में लंबे समय से कांग्रेस के विधायक हैं।
By rohit nagpalEdited By: Richa RanaUpdated: Tue, 22 Nov 2022 08:00 PM (IST)
शिमला, जागरण संवाददाता। मतदान के बाद भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों से फीडबैक लिया रहा है। भाजपा प्रत्याशी कांग्रेस के प्रभाव वाली सीटों पर भी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं। शिमला ग्रामीण, रामपुर बुशहर और कुसुम्पटी में लंबे समय से कांग्रेस के विधायक हैं। भाजपा प्रत्याशियों का कार्यकर्ताओं से मिले फीडबैक पर इन तीनों सीटों पर भी दावा किया जा रहा है। हालांकि अंतिम परिणाम आठ दिसंबर को आना है, लेकिन इससे पहले दावे व सरकार बनाने का काम किया जा रहा है। प्रदेश में अन्य सीटों से भी इस तरह का फीडबैक लिया जा रहा है। उधर ,कांग्रेस प्रत्याशी भी जीत के दावे कर रहे। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ल ने मंगलवार को प्रत्याशियों से आनलाइन बैठक बात की। अधिकतर ने जीत का दावा किया। कुछ ने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर आशंका जताई।
राजीव शुक्ल ने दावा किया है कि जनमत हमारे पक्ष में है
इस पर राजीव शुक्ल ने दावा किया है कि जनमत हमारे पक्ष में है किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए कांग्रेस की लीगल टीम तैयार रहेगी। इनके नंबर कांग्रेस के हर प्रत्याशी और पोलिंग एजेंट को दी जाएगी। ऐसी आशंका होने पर जल्द ही फोन के माध्यम से सूचना मुहैया करवाई जाए। हिमाचल में मतगणना के दिन बाद दोनों ही राजनीतिक दलों कार्यकर्ता से लेकर नेताओं से फीडबैक लेना शुरू कर दिया है। इसमें कहां किसे कितनी सीट मिल सकती है, कहीं किसी ने नुकसान तो नहीं किया है। इन सभी मसलों पर विस्तार से चर्चा की जा रही है। कांग्रेस में खुद विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों ने हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ल को सभी प्रत्याशियों से फीडबैक ले रहे हैं। मंगलवार को आन लाइन सभी से बैठकें की है। वहीं भाजपा में प्रत्याशी बूथ स्तर के कार्यकर्ता से फीडबैक ले रहे हैं।
आठ दिसंबर तक इसी आधार पर बन रही रणनीति
8 दिसंबर तक इसी के आधार पर दोनों ही राजनीतिक किस तरह से आगे सरकार का गठन किया जाना है । इस मसले पर भी विस्तार से चर्चा की जा रही है । कांग्रेस व भाजपा दोनों ही अपने स्तरों पर काम करने में जुटे हैं। कैसे परिणाम घोषित होते ही आगामी रणनीति पर काम किया जाना है।पहली बार दोनों ही दलों को पूरी उम्मीद
हिमाचल में इस बार सबसे रोचक बात यह है कि दोनों ही राजनीतिक दलों को अपनी पूरी उम्मीद है कि हमारी सरकार आएगी । इससे पहले राज्य में 5 साल सत्ता सुख भोगने के बाद एक राजनीतिक दल मानसिक तौर पर तैयार हो जाता था कि उन्हें अब सत्ता से बाहर जाना है लेकिन इस बार भाजपा पूरी तरह से रिवाज बदलने पर अडिग है। भाजपा के नेता पूरे विश्वास के साथ अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी कर रहे हैं । फीडबैक ले रहे हैं। इसके बाद दावे किए जा रहे हैं कि सत्ता में भाजपा फिर से लौटेगी । दूसरी तरफ कांग्रेस अपनी बारी के इंतजार में पूरी तैयार है। उनका मानना है कि इस बार फिर से हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनेगी या प्रदेश में विकास करेंगे । हिमाचल में 5 साल भाजपा की सरकार रही हैं, अब कांग्रेस की बारी है।
ये भी पढ़ें: मंडी में नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी तांत्रिक को 25 साल के कठोर कारावास सहित 55,000 रुपये जुर्माने की सजा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।