Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Himachal: मजदूर को 240 तो मिस्त्री को 424 रुपए दिहाड़ी... मनरेगा श्रमिकों के लिए हिमाचल को केंद्र से मिले 168.10 करोड़

Himachal हिमाचल प्रदेश में मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों और मजूदरी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने राशि जारी की है। प्रदेश में अभी तक केंद्र सरकार से इस वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान केंद्र सरकार से 791.10 करोड़ की राशि जारी हो चुकी है। जबकि अभी तक 879.65 करोड़ रुपये मनरेगा के तहत खर्च हो चुके हैं।

By Yadvinder Sharma Edited By: Prince Sharma Updated: Tue, 23 Jan 2024 11:13 AM (IST)
Hero Image
मनरेगा श्रमिकों के लिए हिमाचल को केंद्र से मिले 168.10 करोड़

राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश में मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों और मजूदरी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने राशि जारी की है। मोदी सरकार की तरफ से हिमाचल के लिए मनरेगा मजदूरी के 168.10 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। मनरेगा मजदूरी सीधे मनरेगा मजदूरों के खाते में आती है।

प्रदेश में अभी तक केंद्र सरकार से इस वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान केंद्र सरकार से 791.10 करोड़ की राशि जारी हो चुकी है। जबकि अभी तक 879.65 करोड़ रुपये मनरेगा के तहत खर्च हो चुके हैं।

मजदूर को 240 तो मिस्त्री को 424 रुपए मिलते हैं

वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रदेश के लिए 1088.50 करोड का मनरेगा का बजट था। जबकि इस वर्ष दस माह बीतने को हैं और अभी तक मात्र 3119.15 करोड़ रुपये ही मिला है। मनरेगा के तहत 20480 पंजीकृ परिवारों को सौ दिन का रोजगार मिला है। मनरेगा के तहत मजदूरी करने वालों को 240 रुपये प्रतिदिन जबकि मिस्त्री को 424 रुपये प्रतिदिन मजदूरी प्रदान की जा रही है।

बरसात में प्रदेश में बहुत अधिक नुकसान हुआ और अब उसके बाद से मनरेगा के तहत कार्य हो रहे हैं। इसमें दीवारों से लेकर अन्य कार्य किए जा रहे हैं। बरसात के दौरान गांव के रास्तों को भी काफी नुकसान हुआ है। इन रास्तों की मरम्मत और बनाने का कार्य भी मनरेगा के तहत किया जा रहा है।

प्रदेश में इस वित्तीय वर्ष के दौरान मनरेगा के तहत कार्य

घटक राशि करोड़ों में

  • केंद्र सरकार से जारी 791.10
  • उपलब्धता 871.78
  • व्यय 879.65,
  • उपयोग 100.90 प्रतिशत
  • मजदूरी 545.59
  • सामग्री और कुशल मजदूरी 280.13
  • सामग्री 33.93 प्रतिशत
  • प्रशासनिक व्यय 53.92
  • प्रशासनिक व्यय 6.13 प्रतिशत
  • मजदूरी देय 8,34

यह भी पढ़ें- Himachal: टैक्सी ड्राइवरों का 'हल्ला बोल', टैक्स बढ़ाने के विरोध में आज परिवहन निदेशालय का करेंगे घेराव; आंदोलन का दिया अल्टीमेटम

यह भी पढ़ें- Himachal Accident: बाल-बाल बची 25 जिंदगियां, स्टेयरिंग लॉक होने से पलट गई बस; ब्यास नदी में समाने से बची, कई सवारियां घायल

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें