हिमाचल के कर्मचारी अब दिला रहे एरियर की याद, 42 महीने से कर रहे इंतजार; क्या है सरकार का प्लान?
Himachal News हिमाचल प्रदेश सरकार के कर्मचारी हाल ही में दिए गए चार प्रतिशत महंगाई भत्ते (डीए) के एरियर की मांग कर रहे हैं। सरकार की ओर से दिया गया चार प्रतिशत डीए का एरियर 1000 करोड़ रुपये बनता है जोकि 42 माह की अवधि का है। कर्मचारी और पेंशनर चाहते हैं कि सरकार लंबित एरियर का भुगतान शीघ्रता से करे।
राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल सरकार का कर्मचारी अब हाल ही में दिए गए चार प्रतिशत महंगाई भत्ते (डीए) का एरियर मांग रहे है। सरकार की ओर से दिया गया चार प्रतिशत डीए का एरियर 1000 करोड़ रुपये बनता है, जोकि 42 माह की अवधि का है।
कर्मचारी व पेंशनर चाहते हैं कि सरकार लंबित एरियर का भुगतान शीघ्रता से करे। आर्थिक मोर्चे में एक-एक पैसा बचा रही सरकार के लिए तुरंत डीए का एरियर चुकाना संभव नहीं है।
इसके साथ-साथ पूर्व भाजपा सरकार द्वारा छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने पर कर्मचारियों व पेंशनरों को एरियर की 50-50 हजार रुपये की पहली किस्त दी थी। वर्तमान में वेतन आयोग का एरियर 9000 करोड़ रुपये देने को है। इस समय लंबित एरियर आठ साल का देने के लिए एकत्र हो चुका है।
31 मार्च 2024 तक लंबित है एरियर
चार दिन पहले राज्य सचिवालय सेवाएं कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष संजीव शर्मा की अध्यक्षता में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना से मिला था और सरकार से डीए का एरियर देने की मांग रखी। यदि कर्मचारियों को डीए की आठ प्रतिशत की दो किस्त व उनका एरियर देना है तो 71 माह का एरियर बनता है। जो कि 31 मार्च, 2024 तक लंबित है।
राज्य सचिवालय सेवाएं कर्मचारी महासंघ के महासचिव कमल कृष्ण शर्मा का कहना है कि अब सरकार को चाहिए कि डीए के एरियर का भुगतान भी किया जाए। तभी सरकार वेतन आयोग के लंबित एरियर और डीए की दो किस्त को दे पाएगी।
प्रधान सचिव वित्त देवेश कुमार का इस संबंध में कहना है कि सरकार ने डीए की एक किस्त दी है। उसके बाद एरियर को लेकर वित्तीय स्थिति को लेकर चर्चा होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।