हिमाचल में चार विभागों के बजट में होगी बढ़ोतरी, दस फीसदी बजट बढ़ाने की मांग रखी; CM सुक्खू लेंगे फैसला
अगले वित्त वर्ष के लिए प्रदेश के चार प्रमुख विभागों ने मौजूदा बजट धनराशि को दस फीसदी बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। पिछले माह योजना विभाग के साथ विभागों की बजट संभावनाओं को लेकर हुई बैठकों में अधिकांश विभागों ने बजट वृद्धि करने की के प्रस्ताव दिए। इन विभागों में लोक निर्माण जल शक्ति शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग शामिल हैं।
राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal News: अगले वित्त वर्ष के लिए प्रदेश के चार प्रमुख विभागों ने मौजूदा बजट धनराशि को दस फीसदी बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। पिछले माह योजना विभाग के साथ विभागों की बजट संभावनाओं को लेकर हुई बैठकों में अधिकांश विभागों ने बजट वृद्धि करने की के प्रस्ताव दिए। इन विभागों में लोक निर्माण, जल शक्ति, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग शामिल हैं।
विकास कार्यों को पूरा करने के लिए बजट बढ़ोतरी जरुरी
प्रदेश सरकार के इन प्रमुख विभागों ने बजट बढ़ाने के लिए लिखित तौर पर तर्क दिया है कि विकास कार्यों के लिए धनराशि पर्याप्त नहीं रहती। योजना विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रत्येक विभाग से मौजूदा बजट के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई। बजट का अधिकांश हिस्सा कहां पर खर्च हो रहा है। पिछले दो वर्षों के दौरान विभाग ने बजट सरेंडर तो नहीं किया।
सीएम को सौंपा जाएगा प्रस्ताव
अब 15 जनवरी से सभी विभागों से प्राप्त हुए विभागों के बजट वृद्धि के प्रस्तावों पर अधिकारियों की टीम लगातार मंथन करने के लिए बैठेगी। आगामी बजट का प्रारंभिक आकलन तैयार होने के बाद मुख्यमंत्री जो कि वित्त मंत्री भी हैं, उनके समक्ष रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें- Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस परेड में हिमाचल के किसानों की होगी शिरकत, इन अन्नदाताओं के काम काज से केंद्र सरकार गदगद
कुछ विभागों ने बजट कम करने के लिए लिखा प्रस्ताव
उसके बाद किस विभाग के बजट में धनराशि बढ़ाई जाएगी ये निर्णय लिया जाएगा। योजना विभाग के वरिष्ठ अधिकारी का ये भी कहना था कि ऐसे भी कुछ विभाग हैं, उनकी ओर से बजट कम करने की लिखित जानकारी प्राप्त हुई है। ऐसे विभाग हैं जो कि बजट तो मांग लेते हैं मगर साल के अंत में खर्च नहीं कर पाते हैं।
यह भी पढ़ें- जेब में पैसे नहीं तो भी होगा हिमाचल की सरकारी बसों में सफर, खुले पैसे देने का झंझट खत्म; प्रशासन ने तैयार किया ये प्लान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।