Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अगर आप भी हिमाचल की सड़कों पर बसें दौड़ाना चाहते हैं तो ये चांस हाथ से न जाने दें, सुक्खू सरकार दे रही है एक मौका

Himachal Pradesh हिमाचल में सुक्खू सरकार यात्रियों का सफर सरल बनाने की तैयारी में जुटी है। इसे लेकर सरकार प्रदेश के 57 रूटों पर बस चलाएगा। सरकार ने प्राइवेट बस संचालकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अप्लाई करने की लास्ट डेट 21 मार्च निर्धारित की गई है। बता दें निगम पहले से ही इन रूटों पर....

By Anil Thakur Edited By: Prince Sharma Updated: Sat, 24 Feb 2024 03:38 PM (IST)
Hero Image
अगर आप भी हिमाचल की सड़कों पर बसें दौड़ाना चाहते हैं तो ये चांस हाथ से न जाने दें

जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश में परिवहन व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए राज्य सरकार प्रदेश में 57 रूटों पर निजी बसें चलाने की तैयारी में हैं। इसके लिए परिवहन विभाग ने अधिसूचना जारी कर कर आवेदन मांगे हैं।

57 में से 23 रूट ऐसे हैं जिन्हें हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम ने सरेंडर किया है। यानी पहले निगम की बसें इन रूटों पर चल रही थी। घाटे का रूट होने के चलते इन पर बसों का संचालन बंद कर दिया गया।

इच्छुक अभ्यर्थी 21 मार्च से करें अप्लाई

इनमें 6 रूटों पर 18 सीटर ट्रैवलर चलेगी। जबकि 17 रूटों पर विभिन्न सीटिंग कैपेसिटी की बसें चलेगी। परिवहन विभाग ने अधिसूचना जारी कर इसके लिए आवेदन मांगे है। चयनित मार्गों की सूची विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इच्छुक लोग 21 मार्च आवेदन कर सकते हैं।

परिवहन विभाग के अतिरिक्त आयुक्त नरेश ठाकुर ने कहा कि इसके लिए आवेदन ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदन करने से पहले आवेदनकर्ता संबंधित रूट का अच्छे से निरीक्षण कर लें व प्रकाशित रूटों की शर्तों में किसी भी स्पष्टीकरण के लिए संबंधित क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Shimla: बजट सत्र के एक दिन पहले सुक्‍खू सरकार ने बुलाई मंत्रिमंडल की बैठक, मार्च में हो सकती है लोकसभा चुनाव की घोषणा

ये है 18 सीटर बस का रूट

आरटीओ का नाम, रूट संख्या

आरटीओ सोलन 01

आरटीओ हमरपुर, 01

आरटीओ नालागढ़, 04

कुल, 06

18 सीटर रूट सामान्य सीटिंग कैपेसिसटी

आरटीओ सोलन, 02

आरटीओ ऊना, 11

आरटीओ नाहन, 03

आरटीओ मंडी, 02

आरटीओ चंबा, 01

आरटीओ कुल्लू, 08

आरटीओ धर्मशाला, 07

कुल, 34

एचआरटीसी सरेंडर रूट 45, 42 सीटर

आरटीओ सोलन, 03

आरटीओ शिमला, 01

आरटीओ रामपुर, 02

आरटीओ मंडी, 06

आरटीओ हमीरपुर, 01

आरटीओ कुल्लू, 03

आरटीओ धर्मशाला, 01

कुल 17

यह भी पढ़ें- Agniveer Bharti 2024: अग्निवीर बनना है तो कस लें कमर, हिमाचल में इन पदों के लिए हो रही हैं भर्तियां; यहां जानें पूरा प्रोसेस

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें