Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में फ्री बस सफर के लिए छात्रों को बनवाना होगा हिमकार्ड, जानें कितना होगा शुल्क और कहां करें अप्लाई

    Updated: Tue, 28 Oct 2025 08:40 AM (IST)

    हिमाचल पथ परिवहन निगम ने हिम बस कार्ड प्रणाली शुरू की है, जिससे पात्र यात्रियों को मुफ्त और रियायती यात्रा मिलेगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसकी प्रक्रिया एचआरटीसी पोर्टल पर उपलब्ध है। कार्ड के लिए कुछ शुल्क निर्धारित हैं, और यह विभिन्न श्रेणियों के यात्रियों के लिए अनिवार्य होगा। कार्ड न होने पर पूरा किराया लगेगा।

    Hero Image

    हिमकार्ड से तय होगी बसों की यात्रा (जागरण फोटो)

     

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने आरएफआइडी आधारित हिम बस कार्ड प्रणाली लागू कर दी है। इसका उद्देश्य एचआरटीसी बस नेटवर्क में पात्र यात्रियों को निश्शुल्क व रियायती यात्रा सुविधा को डिजिटल और पारदर्शी बनाना है।

    एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक डा. निपुण जिंदल ने बताया कि अब प्रदेशभर में निश्शुल्क या रियायती यात्रा लाभ प्राप्त करने के लिए हिम बस कार्ड अनिवार्य होगा। यदि कार्ड नहीं होगा तो पूरा किराया लगेगा। कार्ड बनने शुरू हो जाएंगे और लागू कब से होंगे यह अभी तय नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे कर सकेंगे अप्लाई

    आवेदन की प्रक्रिया पात्र आवेदक एचआरटीसी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए पहले HIMACCESS ID बनानी होगी, जो Signup for Citizen Login विकल्प से हिम एक्सेस पोर्टल पर बनाई जा सकती है।

    भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यमों से ही स्वीकार किए जाएंगे। यदि कार्ड डाक से मंगवाया जाता है, तो 56 रुपये(जीएसटी सहित) अतिरिक्त शुल्क देना होगा, जो समय-समय पर डाक विभाग द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार बदल सकता है। आवेदक चाहें तो कार्ड को चयनित एचआरटीसी पास कलेक्शन सेंटर/काउंटर से प्राप्त कर सकते हैं।

    कार्ड के लिए यह श्रेणियों होंगी पात्र

    स्कूली विद्यार्थी (जमा दो), कॉलेजों, मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी, निजी स्कूलों के विद्यार्थी, राज्य/केंद्र सरकार के कर्मचारी, निगम एवं बोर्डों के कर्मचारी, निजी व्यवसायी/आम जनता (पात्र श्रेणियां), पुलिस कर्मी (कांस्टेबल से इंस्पेक्टर रैंक तक), जेल विभाग के अधिकारी (वार्डन से सहायक अधीक्षक, गैर राजपत्रित), पूर्व विधायक/पूर्व सांसद, स्वतंत्रता सेनानी एवं उनकी पत्नियां, मान्यता प्राप्त पत्रकार (राज्य व जिलास्तर पर), सशस्त्र बलों के गैलेंट्री अवार्ड विजेता।

    सशस्त्र बलों की वीरनारियां, विशेष रूप से सक्षम व्यक्ति , एचआरटीसी के सेवानिवृत्त व मृत कर्मचारियों की विधवाएं, हिमाचल सचिवालय के सुरक्षा गार्ड, महिलाएं, केंद्रीय विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी, केंद्रीय विद्यालयों के विद्यार्थी (102 तक), राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक (राज्य सरकार के) (कुष्ठ) रोगी, राज्य पुरस्कार प्राप्त बच्चे (21 वर्ष तक)।

    यह होगा शुल्क

    • कार्ड का प्रारंभिक शुल्क: 200 रुपये व जीएसटी (पहले वर्ष की रियायत सहित)
    • वार्षिक नवीनीकरण शुल्क (दूसरे वर्ष से): 150 रुपये से अधिक।
    • कार्ड गुम या क्षतिग्रस्त होने पर नया कार्ड शुल्क 200 रुपये होगा।
    • नया कार्ड प्रारंभिक रूप से एक वर्ष के लिए वैध होगा और इसके बाद इसकी वैधता वार्षिक नवीनीकरण पर निर्भर करेगी।