Move to Jagran APP

Himachal Lumpy Virus: हिमाचल में लंपी रोग से एक सप्ताह में 42 पशुओं की मौत, 401 नए मामले आए सामने

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर लंपी वायरस का प्रकोप देखने को मिल रहा है। प्रदेश में बीते सात दिनों में 42 पशुओं की लंपी रोग के चलते मौत हो गई है। वहीं 401 नए मामले सामने आए हैं। इससे पूर्व सप्ताह में एक से दो पशुओं की लंपी रोग से मौत हो रही थी। अभी तक प्रदेश में लंपी रोग के कारण 11384 पशुओं की मौत हो चुकी है।

By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaUpdated: Mon, 26 Jun 2023 09:43 PM (IST)
Hero Image
हिमाचल में लंपी रोग से एक सप्ताह में 42 पशुओं की मौत, 401 नए मामले आए सामने
शिमला, राज्य ब्यूरो। हिमाचल प्रदेश में पशुओं में लंपी रोग अब तेजी से पनपने के साथ पशुओं को मौत का कारण बन रहा है। एक बार फिर से पशुओं की मौत की रफ्तार तेज हो गई है। प्रदेश में बीते सात दिनों के दौरान 42 पशुओं की मौत हुई है जबकि 401 पशु लंपी रोग से संक्रमित पाए गए हैं।

इससे पूर्व सप्ताह में एक से दो पशुओं की लंपी रोग से मौत हो रही थी। अभी तक प्रदेश में लंपी रोग के कारण 11,384 पशुओं की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब लंपी रोग के एक्टिव मामले 430 के करीब हैं। बीते करीब छह माह से अधिक समय में एक सप्ताह में सबसे अधिक मौत हुई हैं।

अब तक कितने मामले आए सामने

लंपी रोग के अभी तक 1.41 लाख से अधिक मामले आ चुके हैं। कुल 9.97 लाख पशुओं को लंपी रोग से बचाव के लिए वैक्सीन लगी है। यह बीमारी उन पशुओं में ज्यादा देखने को मिल रही है जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है।

लंपी रोग की चपेट में आने वाले पशुओं को फोड़े, बुखार व नाक बहना इसके प्राथमिक लक्षण हैं। पशु दूध देना कम कर देते हैं और खाना-पीना छोड़ देते हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।