हिमाचल मस्जिद विवाद: अवैध निर्माण के विरोध में बड़े प्रदर्शन की घोषणा, बांट चुके एक लाख पर्ची; हनुमान मंदिर में जमा होने की अपील
हिमाचल मस्जिद विवाद हिमाचल मस्जिद का विवाद गहराता जा रहा है। हिमाचल में कई मस्जिद को लेकर विवाद गहरा गया है। मस्जिद के अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए हिंदू संगठन मांग कर रहे हैं। इस बीच अवैध निर्माण के खिलाफ बड़े प्रदर्शन की घोषणा की गई है। अब तक एक लाख पर्ची बांटी जा चुकी है। लोगों से हनुमान मंदिर के पास जमा होने की अपील की है।
संवाद सहयोगी, कुल्लू। देवभूमि जागरण मंच ने कुल्लू के अखाड़ा बाजार स्थित मस्जिद के विरुद्ध प्रदर्शन की जोरदार तैयारी शुरू कर दी है। जिलाभर में मंच के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एक लाख पर्चे बांट चुके हैं। उन्होंने 30 सितंबर को कुल्लू में प्रदर्शन की घोषणा की है। इसे धर्म जागरण यात्रा का नाम दिया है।
हिंदू जागरण मंच अखाड़ा बाजार मस्जिद के अवैध निर्माण का आरोप लगा रहा है। 14 सितंबर को भी हिंदू संगठनों ने कुल्लू में प्रदर्शन व हनुमान चालीसा का पाठ किया था। उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया था।
हिंदू जागरण मंच ने देव समाज, युवक मंड़लों, महिला मंड़लों, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक व राजनीतिक संगठनों व संस्थाओं से 30 सितंबर को दिन में 11 बजे रामशिला स्थित हनुमान मंदिर में प्रदर्शन में शामिल होकर जन जागरण अभियान का हिस्सा बनने का आग्रह किया जा रहा है।
पर्चे के माध्यम से यह की जा रही अपील
किसी भी प्रवासी को घर और दुकान किराये पर न दें, प्रवासी दुकानदारों, पेंटर, मिस्त्री, सैलून से कोई लेनदेन न करें व कोई काम न करवाएं, इनका बहिष्कार करें। सभी माताओं, बहनों से आग्रह है कि अपने कपड़े हिंदू दर्जियों से ही सिलवाएं। आसपड़ोस में रहने वाले प्रवासियों पर नजर रखें।
खाने-पीने का सामान स्थानीय दुकानदार से खरीदें। हम गौ माता को पूजने वाले लोग हैं अतः आपसे निवेदन है कि गौ हत्या करने वाले लोगों का साथ देकर पाप का भागीदार न बनें। यदि आपको इस बारे में किसी भी प्रकार की मदद चाहिए तो देवभूमि जागरण मंच से संपर्क कर सकते हैं।
पद्धर पंचायत ने फेरी लगाने वालों पर लगाया प्रतिबंध
देहरा उपमंडल की घियोरी पंचायत के बाद अब विकास खंड धर्मशाला की पद्धर पंचायत ने भी बैठक में प्रस्ताव पारित कर पंचायत क्षेत्र में फेरी लगाने वालों पर प्रतिबंध लगा दिया है। पंचायत प्रधान इंदु रानी ने बताया पंचायत में बिना पंजीकरण घूमते पकड़े जाने पर 2,000 रुपये जुर्माना किया जाएगा।
लोग भी अन्य राज्यों के लोगों को किराये का कमरा देने पर पंजीकरण करवाना सुनिश्चत करें। इसकी सूचना पंचायत प्रधान या सदस्य को 30 अक्टूबर से पहले देनी होगी।यह भी पढ़ें- Sanjauli Masjid Row: शिमला में फिर सुलगी संजौली अवैध मस्जिद की चिंगारी, AIMIM के नेता शोएब जामाई के VIDEO से बवाल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।