Himachal News: 'मंडी में 6 लोगों की पीलिया से मौत, रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएं सरकार', जयराम ठाकुर की CM सुक्खू से अपील
Himachal News हिमाचल प्रदेश में पीलिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पीलिया से मंडी में 6 लोगों की मौत हो गई है। लोग बहुत तेजी से बीमार पड़ रहे हैं। लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि रोकथाम कि लिए प्रभावी कदम सरकार को उठाना चाहिए।
जागरण संवाददाता, शिमला। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीति पर हमला करते हुए कहा कि सरकार को सिर्फ सुविधाएं छीनने और हर चीज के दाम बढ़ाने की धुन सवार है। प्रदेश के लोगों का कोई ख्याल नहीं है।
सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का बिल वसूलने जा रही है, लेकिन पानी की गुणवत्ता का जरा सा भी ख्याल नहीं है। मंडी में पीलिया एक महामारी की तरह फैल रहा है। सैकड़ों लोग अस्पताल में भर्ती हैं, अब तक छह लोगों की मौत हो गई है। जिसमें से चार लोग सिर्फ जोगिंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं।
सरकार की नाकामी से लोग बीमार
हर दिन दर्जनों की संख्या में लोग अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। यह प्रकोप सरकार की नाकामी की वजह फैला है। सरकार इससे बचाव के लिए व्यापक पैमाने पर अभियान चलाए और संक्रमित लोगों को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधाएं उपलब्ध करवाएं।जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला के कई क्षेत्रों में पीलिया का प्रकोप है। लोग संक्रमित होकर अपनी जान गंवा रहे हैं, लेकिन सरकार की तरफ से पीलिया से बचाव तथा रोकथाम की दिशा में प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है। महीनों से लोगों के संक्रमित होने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।
सरकार लें इसकी जिम्मेदारी
सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी, क्योंकि पेय जल आपूर्ति में किसी न किसी प्रकार खामी हुई है। लोगों को उपचारित पानी नहीं दिया गया और संक्रमित पानी ही सप्लाई कर दिया गया। इसके बाद संक्रमित लोगों के इलाज में भी किसी न किसी स्तर पर कमी रही जिसकी वजह लोगों की जान गई।यह भी पढ़ें- Punjab News: 'ओछी राजनीति को छोड़ नितिन गडकरी की चिट्ठी पर ध्यान दें CM भगवंत मान, BJP नेता ने साधा निशाना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।