Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Himachal News: शिमला के बाद कांगड़ा में आपदा प्रभावित परिवारों को होगा पुनर्वास, सुक्खू सरकार करेगी आर्थिक मदद

प्राकृतिक आपदा के दौरान सरकार की ओर से तुरंत प्रत्येक प्रभावित परिवार को 1.30 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की गई थी। सोलन में प्रभावित परिवारों को राहत राशि आबंटित करने के बाद मुख्यमंत्री शिमला जिला में प्रभावित परिवारों को राहत धनराशि प्रदान करेंगे। प्राकृतिक आपदा के दौरान सरकार की ओर से तुरंत प्रत्येक प्रभावित परिवार को 1.30 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की गई थी।

By Jagran NewsEdited By: Shubham SharmaUpdated: Wed, 29 Nov 2023 05:00 AM (IST)
Hero Image
शिमला के बाद कांगड़ा में आपदा प्रभावित परिवारों को होगा पुनर्वास। (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का 30 नवंबर को सोलन का दौरा प्रस्तावित है। इस वर्ष बरसात के दौरान भारी बारिश, भू-स्खलन तथा बाढ़ से आई आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए ‘पुनर्वास’ कार्यक्रम के तहत राहत राशि प्रदान करेंगे।

इन जिलों में प्रभावितों को दी जा चुकी है आर्थिक मदद

इससे पहले 26 नवंबर को हमीरपुर जिला में प्रभावित परिवारों को राहत 14 करोड़ रुपये धनराशि के चेक बांटे गए थे। उससे पहले बिलासपुर, मंडी और कुल्लू जिला में प्रभावित परिवारों को मकान बनाने के लिए कुल सात लाख रुपये धनराशि में से तीन-तीन लाख रुपये की राहत धनराशि प्रदान की जा चुकी है।

प्राकृतिक आपदा के दौरान सरकार की ओर से तुरंत प्रत्येक प्रभावित परिवार को 1.30 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की गई थी। सोलन में प्रभावित परिवारों को राहत राशि आबंटित करने के बाद मुख्यमंत्री शिमला जिला में प्रभावित परिवारों को राहत धनराशि प्रदान करेंगे।

पांच सौ करोड़ से अधिक की राहत प्रदान कर चुकी है सरकार 

ऐसी जानकारी है कि शिमला जिला के तहत आने वाले ठियोग में प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उसके बाद कांगड़ा जिला में प्रभावित परिवारों को राहत धनराशि प्रदान की जाएगी। प्रदेश सरकार आपदा प्रभावित परिवारों को पांच सौ करोड़ से अधिक की राहत प्रदान कर चुकी है। 

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Tunnel Rescue: सात मोर्चों पर हुई कसरत, 20 से अधिक एजेंसियां-1000 से ज्यादा सदस्यों ने रेस्‍क्‍यू में की मदद