Move to Jagran APP

Himachal News: स्टांप ड्यूटी विधेयक के दौरान सत्ता पक्ष व विपक्ष में हुआ टकराव, विपक्ष ने सदन से किया वॉकआउट

स्टांप ड्यूटी विधेयक में संशोधन को लेकर आज राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने दोपहर भोजन अवकाश के बाद प्रस्ताव पेश किया। इसमें महिलाओं के लिए 80 लाख तक की जमीन को खरीदने पर स्टांप ड्यूटी को 4 प्रतिशत ही रखे जाने का प्रावधान किया गया है। इस बीच सत्ता पक्ष व विपक्ष में टकराव हुआ और विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

By Jagran NewsEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Sat, 23 Sep 2023 05:46 PM (IST)
Hero Image
स्टांप ड्यूटी विधेयक के दौरान सत्ता पक्ष व विपक्ष में हुआ टकराव
शिमला, राज्य ब्यूरो। Implementation in Stamp Duty Bill Himachal स्टांप ड्यूटी विधेयक में संशोधन (Stamp Duty Bill) को लेकर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने दोपहर भोजन अवकाश के बाद स्टांप ड्यूटी प्रस्ताव पेश किया। इसमें महिलाओं के लिए 80 लाख तक की जमीन को खरीदने पर स्टांप ड्यूटी 4 प्रतिशत ही रखे जाने का प्रावधान किया जो कि पहले 50 लाख पर लगती थी। इस पर विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने कहा कि उन्होंने जो अब संशोधन किया गया है उसकी कॉपी प्राप्त नहीं हुई है।

मुख्यमंत्री ने कहा विपक्ष महिला विरोधी भी है

इसको लेकर दोनों तरफ से नोक झोंक हुई और विपक्ष में सत्ता पक्ष की कम संख्या की मौजूदगी के चलते इसे सदन में पारित करने के प्रयास के विरोध में सदन से वॉकआउट (Opposition Walked Out) किया गया। विपक्ष के सदन से बाहर चले जाने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विपक्ष प्रदेश विरोधी होने के साथ-साथ महिला विरोधी भी है।

विपक्ष नेताओं ने कहा कि पहले जब आपदा पर चर्चा हो रही थी तब मौन बैठे रहे और अब जब महिलाओं के लिए राहत दी जा रही है तो 80 लाख तक स्टैंप ड्यूटी की सीमा को 50 लाख से बढ़ाया जा रहा है। तब भी यह विरोध कर रहे हैं। ये महिला विरोधी हैं। भोजन अवकाश से पूर्व विधेयक पर चर्चा हो चुकी है केवल जो सुझाव दिया सरकार महिलाओं को और राहत देने के लिए यह प्रावधान किया है। ऐसे में विपक्ष की गैर मौजूदगी में विधेयक को पारित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:- सदन में प्रश्नकाल के दौरान सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच हुई तीखी नोंकझोंक, सीएम ने दिया जवाब

मुकेश और जयराम में नौकझोंक

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और विपक्षी नेता जयराम ठाकुर में सीधी नोकझोंक हुई। जयराम ठाकुर ने मुकेश अग्निहोत्री को कहा की वह किस तरह से बात कर रहे हैं। इस तरह से विधेयक पास नहीं हो सकते वह 6 बार के विधायक हैं। इस पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मैं भी पांच बार का विधायक हूं।

विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि जब विधेयक पेश किया जा रहा था तब विपक्ष के 22 सदस्य मौजूद थे जबकि सत्ता पक्ष की तरफ से केवल 17 ही सदस्य मौजूद थे। ऐसे में जब स्थिति पारित करने की आई तब बाहर से भाग कर आए हैं तो वो काउंट नहीं हो सकते हैं। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने व्यवस्था देते हुए कहा कि विपक्ष ने डिविजन व सिर काउंट के लिए नहीं कहा था। ऐसी कोई स्थिति पैदा नहीं हुई थी और केवल विपक्ष विरोध कर रहा था। बिल विचार में था।

ये भी पढ़ें:- राजस्व विभाग के नोटिस मिलने के बाद ग्राम पंचायत ने जताया रोष, आंदोलन करने की दी चेतावनी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।