Move to Jagran APP

Himachal News: प्रदूषण के चलते देवभूमि में दिल्ली के पर्यटकों की बहार, स्वच्छ हवा के लिए पहाड़ों का कर रहे रूख

दिवाली छुट्टियों के दौरान ये संख्या और बढ़ सकती है। हिमाचल की वादियों में अन्य राज्यों के पर्यटकों के साथ दिल्ली के पर्यटकों की संख्या भी बढ़ी है। प्रदेश में जहां पर्यटकों की संख्या बहुत कम थी वहीं सप्ताह के अंत पर पर्यटकों की संख्या में करीब 10 से 15 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई है।

By Jagran NewsEdited By: Shubham SharmaUpdated: Mon, 06 Nov 2023 06:45 AM (IST)
Hero Image
प्रदूषण के चलते देवभूमि में दिल्ली के पर्यटकों की बहार।
राज्य ब्यूरो, शिमला। देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का गुब्बार उठा हुआ है। ऐसे में प्रदूषण से राहत के लिए लोग परिवार के साथ अन्य स्थानों का रुख कर रहे हैं, जिससे कुछ समय तक के लिए राहत मिल सके। ऐसे में देवभूमि हिमाचल में पर्यटकों की इन दिनों संख्या बढ़ी है। हिमाचल प्रदेश में इन दिनों अच्छी और संतोषजनक हवा चल रही है, जबकि दिल्ली सहित अन्य राज्यों प्रदूषण बढ़ा हुआ है।

छुट्टियों में बढ़ सकती है पर्यटकों की संख्या

ऐसे में आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या के और बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रही है। दिवाली छुट्टियों के दौरान ये संख्या और बढ़ सकती है। हिमाचल की वादियों में अन्य राज्यों के पर्यटकों के साथ दिल्ली के पर्यटकों की संख्या भी बढ़ी है। प्रदेश में जहां पर्यटकों की संख्या बहुत कम थी वहीं सप्ताह के अंत पर पर्यटकों की संख्या में करीब 10 से 15 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई है।

दिल्ली से आए पर्यटक मुकेश ने बताया कि उनका परिवार दो दिन से शिमला में हैं। इन दिनों दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है ऐसे में प्रदूषण से राहत को शिमला आए हैं और बहुत खुशनुमा माहौल और स्वच्छ वायु है। दिल्ली के प्रदूषण से राहत मिली है। 

आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या 

पर्यटक होटलों की अपेक्षा होम स्टे और बी एंड बी यानी ब्रेड एंड ब्रेकफास्ट में इन दिनों आक्यूपेंसी 70 से 80 प्रतिशत तक है। पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की रौनक कुछ बढ़ी है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या में और इजाफा होगा।

होटलों में वीक एंड पर कुछ पर्यटक हैं वैसे होटलों में पर्यटकों की संख्या काफी कम है। आने वाले दिनों में पर्यटन कारोबार के बढ़ने की उम्मीद है। - मोहेंद्र सेठ, अध्यक्ष होटल ऐसोसिएशन

यह भी पढ़ेंः Mahadev App: महादेव समेत 22 सट्टेबाजी एप और वेबसाइट अवैध घोषित, केंद्र सरकार ने लगाया प्रतिबंध

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।