Himachal News: पर्यटकों और लोगों में फिर मारपीट, युवक के सिर पर फोड़ी बीयर की बोतल, फोटो खींचते नदी में पांव फिसलने से महिला पर्यटक की मौत
Himachal News पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच फिर मारपीट का मामला सामने आया है। इस बार पर्यटकों ने स्थानीय युवक के सिर पर बीयर की बोतल फोड़ दी। इससे युवक घायल हो गया। नशे में धुत पर्यटकों ने उसपर बीयर की बोतल से हमला कर दिया। शिकायतकर्ता ने शोर मचाया तो स्थानीय लोग इकट्ठे हो गए। इसके बाद पर्यटकों ने मारपीट शुरू कर दी।
जागरण संवाददाता, धर्मशाला। हिमाचल घूमने आ रहे पंजाब के पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच मारपीट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पर्यटन नगरी मैक्लोडग़ंज के भागसू चौक में बुधवार रात पंजाब के पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच मारपीट के मामले में मैक्लोडग़ंज पुलिस थाना में क्रास एफआइआर दर्ज हुई है।
मारपीट में पंजाब के एक पर्यटक की बाजू में चोट आई है और उसे डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में भर्ती करवाया है। होटल में काम करने वाले ठारू (शाहपुर) निवासी पुनीत राणा ने बुधवार रात मैक्लोडग़ंज पुलिस थाना में तारुष निवासी हाउस नंबर 501 गांव हुसैनपुर डाकघर कल्याणपुर लांबड़ा, जालंधर, सुमित, जसकरन, सौरभ व विरेंद्र निवासी जालंधर के खिलाफ मारपीट पर मामला दर्ज करवाया है।
नशे में धुत पर्यटक गाली गलौज करने लगे
शिकायतकर्ता के अनुसार उक्त लोग भागसू चौक में उससे कुछ असामाजिक गतिविधियों को लेकर पूछताछ करने लगे तो उसने आपत्ति जताई। इसके बाद नशे में धुत पर्यटक गाली गलौज करने लगे। ऐसा करने से रोका तो वे मारपीट पर उतर आए और पास पड़ी बीयर की खाली बोतल उसके सिर पर फोड़ दी।शिकायतकर्ता के अनुसार उसने सहायता के लिए शोर मचाया तो स्थानीय लोग इकट्ठे हो गए। इसके बाद पर्यटकों ने मारपीट शुरू कर दी। दूसरी ओर तारुष ने भी पुनीत राणा पर मारपीट का आरोप लगाया है। उसने बताया कि वह दोस्तों के साथ मैक्लोडग़ंज घूमने आया था।
रात को उसके कुछ दोस्त आगे चले गए और कुछ पीछे चल रहे थे। इस दौरान पुनीत राणा ने उसके साथ मारपीट की। इस दौरान उसकी बाजू में गंभीर चोट आई है।
यह भी पढ़ें- Himachal By-Elecion: 'तीनों सीटों पर हार रही भाजपा...', प्रतिभा सिंह का दावा; बोलीं- जनता ने नकारा BJP का षड्यंत्र
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।