Shimla: 15 नवंबर से शुरू होगी एलायंस एयर की शिमला से अमृतसर की हवाई उड़ान, स्लाट लेने में देरी के चलते थी रुकि
हवाई सेवाएं उपलब्ध करवा रही अलायंस एयर शिमला-अमृतसर के बीच में उड़ान शुरू करने के लिए समय पर औपचारिकताएं पूरी नहीं कर पाई। परिणामस्वरूप पहली नवंबर से शिमला से शुरू होने वाली हवाई जहाज की उड़ान में विलंब हुआ है। पंद्रह नवंबर से दोनों स्थानों के बीच में हवाई जहाज की उड़ानें शुरू होंगी। भुंतर से अमृतसर के लिए एक माह पहले शुरू की गई उड़ान सफल रही हैं।
By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Wed, 01 Nov 2023 06:52 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, शिमला। प्रदेश में हवाई सेवाएं उपलब्ध करवा रही अलायंस एयर कंपनी शिमला-अमृतसर के बीच में उड़ान शुरू करने के लिए समय पर औपचारिकताएं पूरी नहीं कर पाई। परिणामस्वरूप पहली नवंबर से शिमला से शुरू होने वाली हवाई जहाज की उड़ान में विलंब हुआ है। पंद्रह नवंबर से दोनों स्थानों के बीच में हवाई जहाज की उड़ानें शुरू होंगी। भुंतर से अमृतसर के लिए एक माह पहले शुरू की गई हवाई जहाज की उड़ान सफल रही हैं।
1 नवंबर से शुरू होने वाली थी उड़ाने
यहां से अमृतसर के लिए रोजाना 30 यात्रियों की क्षमता लेकर एलायंस एयर का 48 सीटर जहाज उड़ता है। संपर्क करने पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, शिमला हवाई अड्डा के निदेशक धनपाल सिंह ने बताया कि एलायंस एयर के प्रबंधन से संपर्क करने पर जानकारी मिली है कि आज से अमृतसर के लिए हवाई जहाज की सेवा शुरू नहीं हो रही है, संभवत: पंद्रह नवंबर से शिमला-अमृतसर के बीच में हवाई सेवा शुरू होगी। इस संबंध में कोई लिखित जानकारी नहीं मिली है, लेकिन पहली नवंबर को यहां से अमृतसर के लिए हवाई सेवा शुरू होने का प्रस्ताव था।
भुंतर के लिए अलायंस एयर की उड़ान बंद
सरकार ने एक माह पहले शिमला से भुंतर के लिए सप्ताह में तीन दिन होने वाली उड़ान को बंद करने के लिए कहा था। भुंतर के लिए जाने वाली हवाई उड़ानों को कांगड़ा के लिए किया गया था, यानि पहले सप्ताह में कांगड़ा के लिए चार दिन उड़ान होती थी। अब कांगड़ा के लिए सप्ताह भर उड़ान होती है।48 सीटर जहाज उड़ान भरेगा
शिमला से अमृतसर के लिए हवाई जहाज की उड़ान शुरू होने पर एलायंस एयर का 48 सीटर जहाज उड़ान भरेगा। एक माह पहले से भुंतर हवाई अड्डे पर एलायंस एयर का जहाज अमृतसर से 40 से अधिक यात्रियों को लेकर पहुंचता है और यहां से हवा के दबाव को देखते हुए अधिकतम 30 यात्रियों को अमृतसर लेकर जाने की व्यवस्था रहती है। सामान्य तौर पर अमृतसर के लिए होने वाली हवाई उड़ान में रोजाना 25 से 30 यात्री जाते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।