Himachal News: गुड न्यूज! हिमाचल में सफाईकर्मियों को घर के लिए मिलेंगे इतने लाख रुपए, सीएम सुक्खू ने किया एलान
Himachal News हिमाचल प्रदेश में सफाई कर्मियों को सरकार घर बनाने के लिए तीन लाख रुपए देगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रेसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने इस वित्त वर्ष से वाल्मीकि समाज के लोगों व कामगारों के लिए आवास निर्माण में सहायता देने के लिए ‘महर्षि वाल्मीकि कामगार आवास योजना’ (Maharishi Valmiki Workers Housing Scheme) शुरू करने का निर्णय लिया है।
जागरण संवाददाता, शिमला। Himachal Latest News: प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग विशेषकर कमजोर वर्गों के कल्याण व उत्थान के लिए कई कदम उठा रही है ताकि वे अपना जीवन सम्मानपूर्वक एवं सुविधाजनक जी सकें।
कांग्रेस सरकार ने सत्ता संभालते ही कमजोर वर्गों के जीवन यापन में सुधार लाने के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। यह बात मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जारी प्रेस बयान में कही।
कामगार आवास योजना की करेंगे शुरुआत
उन्होंने कहा कि सरकार ने इस वित्त वर्ष से वाल्मीकि समाज के लोगों व कामगारों के लिए आवास निर्माण में सहायता देने के लिए ‘महर्षि वाल्मीकि कामगार आवास योजना’ (Maharishi Valmiki Workers Housing Scheme) शुरू करने का निर्णय लिया है।यह भी पढ़ें- Himachal Nominations: कांगड़ा-चंबा सीट पर दूसरे दिन भी नहीं हुआ कोई नामांकन, 14 मई पर्चा भरने की अंतिम तिथि
योजना के अंतर्गत सरकार वाल्मीकि समाज के ऐसे सफाई कर्मचारियों जिनकी वार्षिक आय ढाई लाख रुपये से कम हो और उनका अपना घर न हो, को आवास निर्माण के लिए तीन लाख तक आर्थिक सहायता देगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने ‘मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना’ के अंतर्गत गृह निर्माण के लिए दी जा रही आर्थिक सहायता डेढ़ लाख से बढ़ाकर तीन लाख रुपये कर दी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।