Himachal News: स्टार्टअप योजना पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने उठाए सवाल, बोले- गारंटी के नाम पर घालमेल कर रही सरकार
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रेस को जारी ब्यान में कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के पहले गारंटी दी थी कि सरकार बनने पर हर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के लिए 10 करोड़ के हिसाब से 680 करोड़ रुपए के स्टार्टअप फंड का प्रबंध करेगी। जिससे युवा अपने लिए रोजगार के साधन जुटाए और अन्य लोगों को रोजगार भी देंगे।
By rohit nagpalEdited By: Jeet KumarUpdated: Mon, 27 Nov 2023 04:00 AM (IST)
जागरण संवाददाता, शिमला। राज्य के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए 680 करोड़ के स्टार्टअप योजना पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सवाल उठाए हैं।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रेस को जारी ब्यान में कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के पहले गारंटी दी थी कि सरकार बनने पर हर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के लिए 10 करोड़ के हिसाब से 680 करोड़ रुपए के स्टार्टअप फंड का प्रबंध करेगी। जिससे युवा अपने लिए रोजगार के साधन जुटाए और अन्य लोगों को रोजगार भी देंगे।
ई-टैक्सी के लिए 50 फीसदी की सब्सिडी देने की घोषणा की
आगे बोले कि कांग्रेस के कई नेताओं ने इसके लिए युवाओं से फॉर्म भी भरवा लिए थे। चुनाव के एक साल तक सरकार इस फंड के नाम पर खामोश रही। सरकार ने अब 680 करोड़ के राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना की शुरुआत करने की घोषणा की। इस योजना के तहत सरकार युवाओं को ई-टैक्सी के लिए 50 फीसदी की सब्सिडी देने की घोषणा की। इस तरह की बात सरकार पिछले नौ महीने से कर रही है। सरकार की यह योजना कब परवान चढ़ेगी यह तो वक्त बताएगा।साथ ही जयराम ठाकुर ने कहा कि अभी एक भी व्यक्ति को इसका लाभ नहीं मिला लेकिन कांग्रेस के नेता इसे तीसरी गारंटी पूरी करने के रूप में प्रचारित करना शुरू कर चुके हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार ने हरित हिमाचल के तहत भी ई-टैक्सी, ई-बस और ई-ट्रकों पर भी 50 फीसदी सब्सिडी देने की बात की थी।
योजनाओं के बीच में घालमेल किया जा रहा है
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दो योजनाओं के बीच में घालमेल किया जा रहा है। ई-वाहनों पर सब्सिडी देना अलग बात है। पूरे देश में ई-वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकारों द्वारा निजी एवं व्यवसायिक वाहनों की खरीद पर विभिन्न प्रकार की छूट दी जा रही हैं। जिसमें शून्य रजिस्ट्रेशन फीस के साथ लाखों रुपए के अनुदान शामिल हैं। लेकिन सरकार द्वारा इसे तीसरी गारंटी के रूप में प्रचारित करना स्टार्टअप के लिए आर्थिक सहायता का इंतजार कर रहे प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा है।पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस को अपनी गारंटियां उसी तरह पूरी करनी पड़ेगी, जिस तरह से उन्होंने प्रदेश के लोगों से की हैं। किसी अन्य प्रकार की योजना को दूसरी योजनाओं के साथ जोड़कर वाहवाही लेने का समय अब खत्म हो गया है। सरकार को जनहित में मुद्दे पर गंभीरता से काम करना होगा।यह भी पढ़ें- E-Taxi योजना में युवा दिखा रहे रुचि, पांच दिन में आए 63 आवेदन; CM ने किया था ऑनलाइन वेबसाइट का शुभारंभ
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।