Himachal News: हिमाचल में निर्दलीय विधायकों पर आफत, दल-बदल के नियमों से जा सकती है विधायकी; कांग्रेस नेता ने गिनाए रूल्स
Himachal News हिमाचल में तीन निर्दलीय विधायकों ने इस्तीफा दिया और उसके बाद भाजपा ज्वाइन कर ली। लेकिन स्पीकर ने अभी तक विधायकों का इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है। इनका मामला पिछले कई हफ्तों से चल रहा है। इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष के पास याचिका दायर कर इनके खिलाफ दल बदल कानून के तहत कार्रवाई करने की मांग की है।
जागरण संवाददाता, शिमला। Himachal Pradesh News: भाजपा में शामिल हुए तीन निर्दलीय विधायकों के मामले हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। विधानसभा अध्यक्ष को इन तीनों ने अपने इस्तीफे दिए हैं, जो अभी स्वीकार नहीं हुए है। इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष के पास याचिका दायर कर इनके खिलाफ दल बदल कानून के तहत कार्रवाई कर इन्हें निष्कासित करने की मांग की है।
नहीं लड़ सकते हैं चुनाव
बागवानी व राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी (Jagat Singh Negi) की ओर से यह याचिका दायर की गई है। याचिका में उन्होंने तर्क दिया है कि तीनों विधायकों ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था।
चुनाव जीतने के बाद वे किसी दल में शामिल नहीं हो सकते हैं। नियमों के तहत यदि कोई विधायक ऐसा करते हैं तो इनकी विधायकी चली जाएगी। ये तीनों इस्तीफा स्वीकार होने से पहले भाजपा में शामिल हुए हैं।
तीनों को किया जाना चाहिए निष्कासित
यह दल बदल कानून के तहत आता है। ऐसे में इन तीनों सदस्यों को निष्कासित किया जाना चाहिए। इन विधायकों ने जब अपने इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष को सौंपे थे उस वक्त भी कांग्रेस ने ही विधानसभा अध्यक्ष के पास याचिका दायर की थी।
इसमें कहा गया था कि ये इस्तीफे दबाव में दिए गए हैं। विधायक पिछले कई दिनों से भाजपा के संपर्क में थे। जब वह इस्तीफा देने आए थे तब भी भाजपा विधायक इन्हें एस्कॉर्ट करके लाए थे। इससे पहले भी वे हैलीकाॅप्टर में घूम रहे थे और होटलों में ठहरे हुए थे।
इन होटलों में भाजपा के विधायक इनके साथ थे। इस मामले की जांच अभी लंबित है। अब कांग्रेस ने कहा है कि इस्तीफा स्वीकार करने के बजाए दल बदल कानून के तहत इन पर कार्रवाई की जाए। तीन निर्दलीय विधायकों में होशियार सिंह, केएल ठाकुर और आशीष शर्मा शामिल हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।