पर्यटकों के लिए खुशखबरी: मनाली-लेह मार्ग बहाल, सामान्य हालात होते ही वाहनों को मिलेगी अनुमति
बीआरओ कमांडर गौरव ने बताया कि मनाली व लेह की तरफ से बर्फ हटाने में लगी दीपक व हिमांक परियोजना की टीमें सरचू में मिलीं और एक-दूसरे को बधाई दी। मनाली से सरचू तक बर्फ हटाने का काम बीआरओ की दीपक परियोजना व लेह से सरचू तक हिमांक परियोजना के जिम्मे है। हालात सामान्य रहे तो वाहनों की आवाजाही की अनुमति दी जाएगी।
जागरण संवाददाता, मनाली। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को बहाल कर दिया है। अभी मार्ग पर वाहनों की आवाजाही नहीं होगी। यातायात सुचारू करने के लिए लाहुल स्पीति प्रशासन शीघ्र बारालाचा दर्रे का निरीक्षण करेगा। हालात सामान्य रहे तो वाहनों की आवाजाही की अनुमति दी जाएगी।
हिमपात के कारण बंद था मनाली-लेह मार्ग
मार्ग बहाल होने से सीमा पर सेना की पहुंच आसान होगी। बीआरओ ने श्रीनगर से जोजिला पास होकर अप्रैल के पहले सप्ताह लेह को सड़क से जोड़ दिया था लेकिन इस मार्ग के बहाल होने से सेना व पर्यटकों की राह आसान होगी। हिमपात के कारण नवंबर से मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद थी। देशभर के पर्यटक मार्ग की बहाली का इंतजार कर रहे थे। मार्ग पर यातायात सुचारु होने से पर्यटन को गति मिलेगी। गत वर्ष बीआरओ ने 25 मार्च को यह मार्ग बहाल किया था।
फरवरी व मार्च में अधिक हिमपात हुआ
इस बार दिसंबर व जनवरी की अपेक्षा फरवरी व मार्च में अधिक हिमपात हुआ है। इस कारण एक माह बाद मार्ग बहाल हुआ है। बीआरओ कमांडर गौरव ने बताया कि मनाली व लेह की तरफ से बर्फ हटाने में लगी दीपक व हिमांक परियोजना की टीमें सरचू में मिलीं और एक-दूसरे को बधाई दी। मनाली से सरचू तक बर्फ हटाने का काम बीआरओ की दीपक परियोजना व लेह से सरचू तक हिमांक परियोजना के जिम्मे है।सरचू में मनाई लेह मार्ग बहाली की खुशी
बीआरओ ने लद्दाख में हिमांक और हिमाचल में दीपक परियोजना के अंतर्गत मार्ग बहाली के लिए दो टीमें बड़ी मशीनों के साथ लगाई थीं। दीपक परियोजना की टीम ने मनाली से सरचू (लद्दाख व हिमाचल की सीमा) तक व हिमांक परियोजना की टीम ने लेह से सरचू तक मार्ग बहाल किया। दोनों टीमों ने बर्फीले तूफान व ऊंचाई वाले क्षेत्रों को पार करते हुए मार्ग से बर्फ हटाई। दो माह की कड़ी मेहनत के बाद मंगलवार को मनाली-लेह मार्ग के दोनों छोर सरचू में जुड़ गए।
दोनों टीमों ने यहां लेह मार्ग बहाली की खुशी मनाई। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण 430 किलोमीटर मनाली-लेह मार्ग के दोनों छोर जुड़ गए हैं। शीघ्र बारालाचा दर्रे का निरीक्षण किया जाएगा। हालात सामान्य हुए तो वाहनों की आवाजाही की अनुमति दी जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।