Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Himachal Landslide: किन्नौर में भूस्खलन से ध्वस्त हुआ नेशनल हाइवे, सड़क पर वाहनों की लगी लंबी कतारें

Himachal Pradesh Landslide हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में निगुलसरी के पास NH5 ब्लॉक प्वाइंट फिर से अवरूद्ध हो गया है। करीब 70 मीटर सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। प्रशासन द्वारा बहाली का काम तेजी से किया जा रहा है। बुधवार शाम तक सड़क बहाल होने की उम्मीद है।

By rohit nagpal Edited By: Prince Sharma Updated: Tue, 17 Sep 2024 08:43 PM (IST)
Hero Image
Himachal Landslide: सड़क से मलबा हटाती हुई मशीनें

संवाद सूत्र, भावानगर। जिला किन्नौर के निगुलसरी के समीप एनएच 5 ब्लॉक प्वाइंट फिर से अवरूद्ध हो गया है। निगुलसरी ब्लॉक प्वाइंट में करीब 70 मीटर एनएच पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। इसके चलते दोनाें ओर वाहनाें की लंबी कतारें लगना शुरु हो गई।

मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे अचानक उच्च मार्ग पूरी तरह से धंस कर अवरुद्ध हो गया। एनएच विभाग को करीब सत्तर मीटर सड़क नए सिरे से सिरे से बनानी पड़ेगी,इस कारण उक्त सड़क बुधवार शाम तक ही बहाल होने की संभावना है। अगस्त माह से ही इसी स्थान पर सड़क बार अवरूद्ध हो रही है।

शेष दुनिया से जिला किन्नौर का संपर्क भी बार बार कट रहा है। विभाग द्वारा दोनों ओर सड़क बहाली के लिए मशीनें तैनात की गईं है। इससे पहले भी 30 अगस्त को उक्त राजमार्ग करीब 60 घंटे अवरुद्ध रहने के बाद बहाल हुआ था।

जिला किन्नौर प्रशासन द्वारा इस ब्लॉक प्वाइंट में लगातार पत्थराें के गिरने के कारण यात्रियाें की सुरक्षा को देखते हुए शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक नियमित रूप से बंद किया जाता है।

वैकल्पिक मार्ग का काम जल्द पूरा होने का इंतजार

इन दिनाें क्षेत्र में सेब व मटर का सीजन भी चल रहा है व बार बार मार्ग अवरूद्ध होने से बागवानाें को भी अपनी फसल बरबाद होने का डर सताने लगा है। गत वर्ष भी यही राजमार्ग इन्हीं दिनाें में लगातार ग्यारह दिन तक बन्द रहा था। उस समय भी केबिनेट मंत्री एवं स्थानिय विधायक जगत सिंह नेगी ने स्वयं खड़े रह कर राजमार्ग बहाली का कार्य करवाया था।

सेब व मटर की फसल को मंडियाें तक पंहुचाने के लिए ब्लॉक प्वाइंट में दो रज्जूमार्ग लगाने की व्यवस्था की थी। उस समय भी वैकल्पिक मार्ग बनाने के लिए आवाज उठी थी। जिसमें डीपीआर बना कर जल्द कार्य शुरू करने का भरोसा दिया गया था। हालांकि वैकल्पिक मार्ग बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है परन्तु उसे पूर्ण होने में काफी समय लगेगा।

तेजी से हो रहा बहाली का काम

कनिष्ठ अभियन्ता सतीश जोशी ने बताया कि फिलहाल अवरूद्ध सड़क को बहाल करने का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है तथा रात को भी बहाली के प्रयास जारी रहेंगे, बुधवार शाम तक अवरूद्ध एनएच बहाल होने की उम्मीद है।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर