Move to Jagran APP

Himachal News: 'बयानबाजी नहीं, जनहित के लिए काम करें सुक्खू सरकार', जयराम ठाकुर ने साधा निशाना

Himachal News हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार बयानबाजी से आगे नहीं बढ़ पा रही है। उन्होंने कहा कि बयानबाजी नहीं बल्कि जनहित के लिए काम करें। जिन कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिल पा रही है उनकी सैलरी जारी करें। लोगों की समस्या हल करें।

By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Wed, 07 Aug 2024 09:54 PM (IST)
Hero Image
Himachal News: जयराम ठाकुर ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर साधा निशाना।
जागरण संवाददाता, शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार बयानबाजी से ही काम चलाना चाहती है। हर दिन सरकार की ओर से बयान आते हैं कि जल्दी ही भर्ती के परिणाम घोषित होंगे। नई नौकरियां निकाली जाएंगी। यह बातें सिर्फ़ ज़ुबानी जमा खर्च से आगे नहीं बढ़ पाते हैं। हर रोज़ मुख्यमंत्री या किसी न किसी मंत्री द्वारा भर्ती परिणामों के जल्दी से जल्दी जारी होने, नई भर्तियां निकाले जाने की खबरें ही आती हैं।

सरकार बयानबाजी से आगे नहीं बढ़ पाई है। डेढ़ साल से युवा सड़कों पर इंतज़ार कर रहे हैं। आश्वासनों से थककर युवा कर्मचारी चयन आयोग के दफ़्तर के बाहर क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। इतने लंबे समय तक सिर्फ़ आश्वासनों से काम नहीं चल सकता है। अब कोरी बयानबाजी करने के बजाय सरकार को परिणाम जारी करना चाहिए।

लोगों को नहीं मिल रहे वेतन

जयराम ठाकुर ने कहा कि कई विभागों में काम कर रहे आउटसोर्स कर्मियों को लंबे समय से वेतन नहीं मिल रहा है। बहुत से लोग फ़ोन करके बताते हैं कि वेतन नहीं मिल रहा है। जवाबदेह अधिकारी बजट न होने का हवाला देकर टरका देते हैं। कब तक मिलेगा यह भी पता नहीं। घर से बाहर रह कर काम कर रहे लोगों को हर महीने रहने-खाने का खर्च भी वहन करना पड़ता है।

वेतन लटका कर रखना संवेदनहीनता

इसके अलावा और भी पारिवारिक ज़िम्मेदारियां होती हैं। ऐसे में लोगों को यदि छह-छह माह तक वेतन नहीं मिलेगा तो कैसे काम चलेगा। इस तरह से लंबे समय तक वेतन लटका कर रखना संवेदनहीनता है। सरकार लोगों से जुड़े मुद्दों को संवेदनशील होकर सुलझाए। आउटसोर्स कर्मियों के बकाया वेतन के भुगतान के साथ समय पर वेतन देने का प्रावधान करें।

परीक्षा परिणाम जारी करे सरकार

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि डेढ़ साल से सरकार सिर्फ़ आश्वासन के सहारे चल रही है। अब बयानबाजी से काम नहीं चल सकता है। सरकार अब काम करें और लोगों की समस्याओं का हल निकालें। डेढ़ साल से एक दो हफ़्ते में परीक्षा परिणाम जारी होंगे। अब प्रदेश के युवाओं को आश्वासन नहीं भर्ती का परिणाम चाहिए। सरकार जल्दी से जल्दी लंबित पड़ी परीक्षाओं के परिणाम निकाले और नई भर्तियों की घोषणा करें।

यह भी पढ़ें- Himachal News: परियोजना से प्रभावित 141 भूमिहीनों को एक माह के भीतर मिलेगा भूमि का मालिकाना हक, जगत सिंह नेगी का बड़ा एलान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।