Himachal News: शिमला रेलवे स्टेशन की दीवार धंसी, थमे रेलों के चक्के; यात्रियों को हो रही खासी परेशानी
Himachal Pradesh News शिमला रेलवे स्टेशन के पास दीवार धंसने से रेल गाड़ी की रफ्तार में भी देरी आ रही है। यही कारण है कि लोगों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। मौजूदा हालात देखते हुए प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ही गाड़ियों को रोकने की जगह बची है। यहीं से गाड़ी को भेजा जा रहा है।
जागरण संवाददाता, शिमला। रेलवे स्टेशन के पास दीवार धंसने से रेल गाड़ी की रफ्तार में भी देरी आ रही है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर रेल गाड़ी को नहीं रोका जा रहा है। इसके बंद होने के कारण प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ही गाड़ी को रोका जा रहा है।
इसके कारण यहां पर बहुत ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ही गाड़ियों को रोकने की जगह बची है। यहीं से गाड़ी को भेजा जा रहा है। इसके कारण गाड़ियों के आने व जाने के समय में देरी हो रही है। रेलवे स्टेशन पर गाड़ी समय पर नहीं पहुंच पा रही है।
समय पर नहीं पहुंच पा रहीं गाड़ियां
गाड़ी के खड़े होने की दूसरी जगह न होने के कारण दूसरी गाड़ी को समरहिल में ही रोकना पड़ रहा है। इससे गाडियों के पहुंचने व जाने में आधे से एक घंटे की देरी हो रही है। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर तब तक दूसरी गाड़ी नहीं आ पा रही है।जब तक प्लेटफॉर्म को पूरी तरह से खाली ना करवाया जाए। कालका के बाद शिमला रेलवे स्टेशन दूसरा बड़ा स्टेशन माना जाता है। यहां पर ही अब ट्रेन के क्रॉस होने की सुविधा नहीं बची है। इसके बाद रेलवे विभाग ने फ्लाईओवर के काम पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही ठेकेदार को डंगा पीछे खिसका कर लगाने के निर्देश दिए हैं।
इसलिए चाहिए रेलवे स्टेशन पर दो प्लेटफॉर्म
प्लेटफॉर्म को खाली करने के लिए रेलवे स्टेशन से एक गाड़ी को समरहिल के पास खड़ा करना पड़ा रहा है। इससे दूसरी गाड़ी को यहां पर खड़ा किया जा सके। समय पर गाडी ना पहुंचने के करण रेल में आने वाले यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही जो यात्री शिमला से वापस कालका जा रहें है। उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: मंडी सीट से प्रतिभा सिंह होंगी कांग्रेस की उम्मीदवार, कंगना रनौत से होगा सीधा मुकाबला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।