Move to Jagran APP

Himachal News: अनधिकृत पार्किंग से लग रहा शिमला की सड़कों पर ट्रैफिक जाम, वाहन मालिकों को नहीं जुर्माने का डर

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सड़कों के किनारे अनाधिकृत पार्किंग ट्रैफिक जाम की वजह बन रहे हैं। पूरे शहर में सड़कों के किनारे लंबी वाहनों की कतारें देखने को मिलती हैं। शहर के उपनगर बीसीएस में हर दिन घंटों लंबा जाम लगता है। इस कारण विजयनगर व बीसीएस के बीच सड़क मार्ग पर हो रहे प्रतिदिन जाम से लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

By Anil ThakurEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Sun, 24 Sep 2023 01:41 PM (IST)
Hero Image
अनधिकृत पार्किंग से लग रहा शिमला की सड़कों पर ट्रैफिक जाम (फाइल फोटो)
शिमला, जागरण संवाददाता। Shimla Traffice Jam News राजधानी में सड़कों किनारे अनाधिकृत पार्किंग (Unauthorized Parking) से वाहन जाम की वजह बन रहे हैं। पूरे शहर में सड़कों के किनारे लंबी वाहनों की ऐसी कतारें देखी जा सकती हैं। शहर के उपनगर बीसीएस (Shimla BCS) में तो हाल इतना खराब है कि हर दिन घंटों लंबा जाम लग रहा है। विजयनगर व बीसीएस के बीच में सड़क मार्ग पर हो रहे काम के कारण प्रतिदिन जाम की समस्या झेलनी पड़ रही है।

स्मार्ट पाथ निर्माण कार्य के लिए उपयोग होने वाली सामग्री सड़कों के किनारे पड़ी होना भी जाम का एक मुख्य कारण है। वहीं सड़कों के किनारे अनाधिकृत ढंग से खड़े वाहनों ने समस्या को और विकराल बना दिया है। इससे सुबह-सुबह स्कूल जाने वाले विद्यार्थी व कार्यालय जाने वाले कर्मचारी समय से नहीं पहुंच पा रहे हैं। वहीं सोमवार के दिन तो यह समस्या और भी ज्यादा खराब हो जाती है। लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है।

रोजाना बनती है जाम की स्थिती

बीसीएस से खलीनी चौक तक अकसर अवैध पार्किंग के कारण ही जाम लगता है और इससे दोनों ओर से लंबी कतारें लग जाती हैं। हालांकि इन क्षेत्रों में यातायात पुलिस की तैनाती भी रहती है और इसके बावजूद यहां पर जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। कई बार जाम की ऐसी स्थिति बन जाती है कि कुछ लोग तो बसें छोड़कर पैदल ही अपने गंतव्य के लिए निकलने को मजबूर हो जाते हैं। यह हाल केवल एक दिन का नहीं है बल्कि रोजाना यहां पर स्थिति ऐसी ही बनी रहती है।

वाहन मालिकों को नहीं जुर्माने का डर

बीसीएस में शिमला पुलिस की चेतावनी देता बोर्ड कि यहां पर गाड़ी खड़ी करना सख्त मना है जुर्माना 1000 रुपये को अनदेखा करते हुए धड़ल्ले से वाहन मालिक गाड़ियां खड़ी करते हैं। वाहन मालिकों को ना चालान कटने का डर और ना ट्रैफिक पुलिस की ओर से की जाने वाली कार्रवाई की कोई चिंता।

सड़क पर स्मार्ट पाथ सामग्री भी जाम का कारण

बीसीएस में काफी दिनों से स्मार्ट पाथ का काम चल रहा है और निर्माण सामग्री सड़क किनारे पड़ी है। जिस कारण यहां पर सड़क काफी तंग हो गई है और उस पर दुकानों के बाहर बैठे तहबाजारी वाहन जाम का कारण बन रहे हैं। लोग सड़क किनारे अपनी गाड़ी खड़ी कर दुकानों में सामान खरीदने चले जाते हैं। इस कारण सड़क पर जाम लग जाता है।

ये भी पढ़ें:- आपदा से उबर रहा हिमाचल प्रदेश, ढाई महीने बाद दोनों ओर की गाड़ियों के लिए बहाल हुआ कुल्लू-मनाली हाईवे

ट्रैफिक जाम के आगे पुलिस भी बेबस

खलीनी के समीप सुबह के समय इतना ट्रैफिक जाम लगता है कि वहां खड़ी ट्रैफिक पुलिस भी कुछ नहीं कर पाती और इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं हो पा रहा है। वाहन मालिकों की मनमर्जी के कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आलम यह है कि पुलिस भी इन वाहन चालकों का कुछ नहीं कर पा रही है और इससे समस्या और भी विकराल हो गई है।

उपनगरों में पार्किंग की सुविधा नहीं

शिमला शहर के उपनगरों में पार्किंग की सुविधा न होने के कारण लोगों को अपने वाहन सड़क किनारे खड़े करने पड़ते हैं। यह स्थिति शिमला शहर के हर वार्ड में देखने को मिलती है। शहर में हर जगह सड़क के दोनों ओर वाहन खड़े दिखते हैं। जिससे हर समय जाम की स्थिति उत्पन्न होती है।

ये भी पढ़ें:- आपदा से उबर रहा हिमाचल प्रदेश, ढाई महीने बाद दोनों ओर की गाड़ियों के लिए बहाल हुआ कुल्लू-मनाली हाईवे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।