Himachal News: महिलाओं को कब से मिलेंगे हर महीने 1500 रुपये? CM सुक्खू बोले शुरू हो गई योजना, PM मोदी पर किया पलटवार
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि वह हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनाव में हिमाचल प्रदेश की बात करते रहे लेकिप्राकृतिक आपदा में एक पैसा भी नहीं दिया। उन्होंने बुधवार को हरियाणा के पंचकूला में कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रमोहन बिश्नोई के पक्ष में बरवाला बस स्टैंड पर सभा को संबोधित किया।
राज्य ब्यूरो, शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि वह हरियाणा व जम्मू-कश्मीर के चुनाव में हिमाचल प्रदेश की बात करते रहे, लेकिन प्राकृतिक आपदा में फूटी कौड़ी तक नहीं दी। उन्हें चुनाव में ही हिमाचल की याद आती है, बीते वर्ष प्रदेश में आई भयंकर आपदा में केंद्र ने कुछ नहीं दिया।
आत्मनिर्भर बनने जा रहे हिमाचल के बारे में भाजपा नेता सच छिपाकर गलत तथ्य पेश कर रहे हैं। उन्होंने बुधवार को हरियाणा के पंचकूला में कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रमोहन बिश्नोई के पक्ष में बरवाला बस स्टैंड पर सभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 माह पहले हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनी। इस छोटे से कार्यकाल में हमने 10 में से पांच गारंटियां पूरी कर दी हैं।
पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया
इस दौरान उन्होंने पार्टी के घोषणा पत्र का जिक्र कर कहा कि हमारे वादे भाजपा की तरह जुमले नहीं हैं, बल्कि पत्थर की लकीर हैं। 1.36 लाख कर्मचारियों-अधिकारियों को पहली कैबिनेट में पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया। महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह इंदिरा गांधी सुख सम्मान निधि प्रदान करने की योजना शुरू हो चुकी है।राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल बना रहे
हर विधानसभा में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल बना रहे हैं। पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई शुरू की है। रोजगार के लिए 680 करोड़ रुपये की राजीव गांधी स्टार्ट अप योजना शुरू की है।
दूध और प्राकृतिक खेती से उत्पन्न गेहूं व मक्का पर एमएसपी देने वाला हिमाचल प्रदेश पहला राज्य है। गेहूं को 40 रुपये व मक्का को 30 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से सरकार खरीदेगी।
यह भी पढ़ें- Himachal News: पहचान छिपाकर फास्ट फूड बेच रहे आलिम की दुकान बंद, कड़ाही में थूकने का आरोप, हिंदू नाम से दर्जी का काम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।